भोपाल। नरेंद्र मोदी हिन्दुस्तान के ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिनकी जान को सबसे ज्यादा खतरा रहता है। आतंकवाद के विरोध में खड़े PM मोदी कई आतंकी संगठनों के निशाने पर आ गए हैं। इसलिए modi जहां से गुजरते हैं, वहां जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा व्यवस्था लगा दी जाती है। हम आपको बताने जा रहे हैं देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा कितनी सख्त है और क्यों? मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए मोदी और सिंहस्थ को पुख्ता सुरक्षा उपलब्ध कराना अब सबसे बड़ी चुनौती बन गया है।