
New airport to be developed on 292 acres of land in MP
मध्यप्रदेश में एक और एयरपोर्ट बनेगा। यह एयरपोर्ट शिवपुरी में बनाया जाएगा। राज्य सरकार ने जमीन की मंजूरी देकर एयरपोर्ट निर्माण की राह खोल दी है। यह खासा बड़ा एयरपोर्ट होगा जहां से अनेक उड़ानें संचालित की जा सकेंगी। राज्य कैबिनेट की बैठक में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन की मंजूरी मिलते ही शिवपुरी में खूब खुशी जताई जा रही है। गुना शिवपुरी लोकसभा सीट के सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी शिवपुरी में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन मंजूर किए जाने पर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने इस संबंध में अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट भी की।
मध्यप्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए राज्य सरकार लगातार कोशिश कर रही है। इसके लिए एक और एक बड़ा कदम उठाया गया है। मंगलवार को कैबिनेट बैठक में शिवपुरी में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन मंजूर की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में शिवपुरी एयरपोर्ट के लिए 292 एकड़ जमीन स्वीकृत की गई।
शिवपुरी में अभी हवाई पट्टी है जिसे अब एयरपोर्ट में अपग्रेड किया जाएगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) यह काम करेगा। शिवपुरी एयरपोर्ट से एटीआर-72 जैसे विमान संचालित किए जा सकेंगे।
गुना-शिवपुरी सांसद केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्य सरकार द्वारा एयरपोर्ट के लिए जमीन मंजूर किए जाने का स्वागत करते हुए सीएम मोहन यादव के प्रति आभार जताया है। गौरतलब है कि केंद्र में पिछली सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री के रूप में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ही गुना और शिवपुरी में एयरपोर्ट मंजूर किए थे।
शिवपुरी में एयरपोर्ट पर सिंधिया का ट्वीट
शिवपुरी के विकास की उड़ान! ✈️
मध्य प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री @DrMohanYadav51 जी का हृदय से धन्यवाद जिन्होंने राज्य कैबिनेट की बैठक में शिवपुरी में नवीन एयरपोर्ट के निर्माण एवं विमानों के संचालन हेतु 292 एकड़ भूमि की स्वीकृति प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
शिवपुरी में हवाई सेवाओं के संचालन से शहर के विकास और पर्यटन को नए पंख लगेंगे।
Updated on:
12 Feb 2025 05:02 pm
Published on:
12 Feb 2025 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
