Pandit Dhirendra Shastri - एमपी के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों न्यूजीलैंड में हैं। यहां ऑकलैंड में उनकी हनुमान कथा आयोजित की गई है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने बड़ी संख्या में भारतीय आ रहे हैं। यहां तक कि न्यूजीलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री डेविड ब्रीन भी उनकी कथा सुनने जा पहुंचे। उन्होंने मंच से पंडित धीरेंद्र शास्त्री की खूब तारीफ की।प्रधानमंत्री डेविड ब्रीन ने कथा से पहले भारतीयों के साथ राष्ट्रगान भी गाया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उन्हें अपनी एक पुस्तक भेंट की। उन्होंने कथा में विश्व शांति की प्रार्थना की।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 17 दिन के विदेशी दौरे पर हैं। वे पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचे और इसके बाद फिजी में उनका हनुमंत कथा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तीन दिनों तक फिजी में रहने के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री न्यूजीलैंड पहुंचे जहां ऑकलैंड में उनकी हनुमंत कथा चल रही है।
बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने भारतीय मूल के लोग उमड़ पड़े। न्यूजीलैंड में भारतीय मूल की सांसद परमजीत परमार भी यहां आईं। और तो और, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री डेविड ब्रीन भी हनुमानजी की कथा सुनने के लिए पहुंचे। उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की।
न्यूजीलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री डेविड ब्रीन की पंडित धीरेंद्र शास्त्री से कई मुद्दों पर बातचीत हुई। पंडित शास्त्री ने उन्हें सनातन धर्म के संबंध में अहम तथ्य बताए।
Published on:
23 Jun 2025 04:00 pm