
नेशनल केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड और नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
भोपाल. भारत सरकार की दो बड़ी कंपनियां जिनमें से एक नेशनल केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड यानी एनएफएल के ऑपरेटर ट्रेनी (केमिकल) समेत 137 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु की है। इसके साथ ही सरकार की अन्य कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन यानी एनटीपीसी ने एग्जीक्यूटिव समेत 55 पदों पर भर्ती निकाली है। इन दोनों ही कंपनियों में नौकरी की इच्छा रखने वाले मध्य प्रदेश समेत देशभर के उम्मीदवार सुनिश्चित समय सीमा के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
NFL में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार जान लें
नेशनल केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड यानी एनएफएल की ओर से ऑपरेटर ट्रेनी (केमिकल) समेत 137 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार 28 मार्च 2022 यानी आज ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
-शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल किये होना अनिवार्य है। विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं।
-आयु सीमा
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा 29 से 34 वर्ष के बीच सुनिश्चित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में ढूल दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और ट्रेड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
NTPC में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार जान लें
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन यानी एनटीपीसी की ओर से भी एग्जीक्यूटिव समेत 55 पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार 8 अप्रैल 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी NTPC की आधिकारिक वेबसाइट ntpc.co.in से हासिल कर सकते हैं। हालांकि, संबंधित पद पर भर्ति के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 35 वर्ष से अधिक न हो।
महिलाओं ने किया रहवासी इलाके में शराब की दुकान खोलने का विरोध, देखें वीडियो
Published on:
28 Mar 2022 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
