6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंद हुईं लो फ्लोर बसें, हाईकोर्ट ने अवैध बताते हुए रोका संचालन

राजधानी भोपाल में सोमवार को लोगों के सामने दोहरी दिक्कत आई। एक ओर जहां प्राइवेट कैब ऑपरेटरों की हड़ताल शुरु हुई वहीं शहर में बीसीएलएल की लो फ्लोर बसों का संचालन भी रुक गया। इसे हाईकोर्ट द्वारा अवैध घोषित कर दिया गया है। इधर बीसीएलएल का दावा है कि पूरी बसें बंद नहीं की गई हैं। आधी संख्या में बसों का संचालन करवाया जा रहा है।

2 min read
Google source verification
lowflowr.png

भोपाल में सोमवार को लोगों के सामने दोहरी दिक्कत आई

एमपी की राजधानी भोपाल में सोमवार को लोगों के सामने दोहरी दिक्कत आई। एक ओर जहां प्राइवेट कैब ऑपरेटरों की हड़ताल शुरु हुई वहीं शहर में बीसीएलएल की लो फ्लोर बसों का संचालन भी रुक गया। इसे हाईकोर्ट द्वारा अवैध घोषित कर दिया गया है। इधर बीसीएलएल का दावा है कि पूरी बसें बंद नहीं की गई हैं। आधी संख्या में बसों का संचालन करवाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 1 जनवरी से बंद हो जाएंगी भोपाल की सभी सिटी बसें!

परिवहन विभाग द्वारा जारी लो फ्लोर बसों का रूट परमिट 31 दिसंबर की रात 12 बजे समाप्त हो चुका है। बस ऑपरेटरों ने 1 करोड़ 90 लाख रुपए का जुर्माना जमा नहीं किया है जिसके चलते रूट परमिट का नवीनीकरण समय पर नहीं हो पाया। बगैर परमिट बसों का संचालन अवैध माना जाएगा जिसके चलते सोमवार से बस संचालन बंद हो गया। इससे तीन लाख लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: इस बड़े स्कूल में पढ़ाई, खाना, रहना, यूनिफार्म सब मुफ्त

ये है जुर्माना प्रकरण का विवाद
प्रतिदिन सुबह से शाम तक इन बसों में लोकल ट्रांसपोर्ट के नाम पर शहर के लोग सस्ते टिकट लेकर यात्रा करते हैं। बीसीएलएल द्वारा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बसों का संचालन करने पर प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने विरोध में हाईकोर्ट में चैलेंज किया गया था। अक्टूबर 2023 को हाईकोर्ट ने इस संचालन को अवैध करार दे दिया था।

बीसीएलएल सीईओ निधि सिंह के अनुसार सोमवार से 121 बसों का संचालन किया जा रहा है। शेष बसों के रूट परमिट एवं टैक्स के मामले पर चर्चा की जा रही है।

यह भी पढ़ें: एमपी में पेट्रोल की जबर्दस्त किल्लत, कई पंप बंद

रूट नंबर, कहां से कहां तक, कितनी बसें
रूट 115 गांधीनगर से अयोध्या नगर 15
116 बंगरसिया से पुतलीघर 10 बसें
204 भौंरी से मंडीदीप 26 बसें
208 कोकता से लालघाटी- 20
303 अयोध्या नगर से रंगमहल- 8
304 नादरा से नीलबड़-12
306 एम्स से लालघाटी- 12
307 रानी कमलापति से ओरिएंटल कॉलेज-8
308 सुमित्रा परिसर से एम्स-3
309 अर्चना होम्स से लांबाखेड़ा- 12
एसआर-2 कटारा से नेहरू नगर 16 बसें
एसआर-4 बैरागढ़ चिचली से करोंद 24 बसें
एसआर-5 अवधपुरी से चिरायु 24 बसें
एसआर-8 बैरागढ़ चिचली से कोच फैक्ट्री 22 बसें
टीआर-1 आकृति से चिरायु हॉस्पिटल 28 बसें
टीआर-3 अयोध्या नगर से नारियलखेड़ा 6 बसें
टीआर 4 चिरायु हॉस्पिटल से मंडीदीप 1 बस
टीआर-4बी गांधीनगर से मंडीदीप 26 बसें

यह भी पढ़ें: विधायक पुत्र की गुंडागर्दी, कार से कुचलने की कोशिश पर पुलिस ने किया गिरफ्तार