27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : फरार आरोपी पत्रकार प्यारे मियां श्रीनगर से गिरफ्तार, MP पुलिस की बड़ी सफलता

श्रीनगर से पकड़ाया कई नाबालिगों के साथ योन शोषण का आरोपी पत्रकार प्यारे मियां।

2 min read
Google source verification
news

बड़ी खबर : फरार आरोपी पत्रकार प्यारे मियां श्रीनगर से गिरफ्तार, MP पुलिस की बड़ी सफलता

भोपाल/ कई नाबालिगों के साथ योन शोषण का फरार आरोपी पत्रकार प्यारे मियां आखिरकार जम्मी कश्मीर के श्रीनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। मध्य प्रदेश पुलिस ने आरोपी प्यारे मियां को जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। बता दें कि, आरोपी प्यारे मियां को गिरफ्तर करने पर मध्य प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।प्यारे मियां को लेकर जल्दी ही मध्य प्रदेश पुलिस जम्मू कश्मीर से राजधानी भोपाल पहुंचेगी। इसके बाद ही, स्पष्ट हो सकेगा कि, आरोपी पुलिस के सख्त निगरानी के बावजूद श्रीनगर कैसे पहुंचा।

पढ़ें ये खास खबर- जानलेवा साबित हुआ था लॉकडाउन, 70 दिनों में सामने आए सुसाइड के चौंकाने वाले मामले


30 हजार रुपये कर दिया गया था इनाम

बता दें कि, प्यारे मियां की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एसआईटी गठित की गई थी। साथ ही, प्यारे मियां पर घोषित 10 हजार इनाम को बढ़ाकर 30 हजार कर दिया गया था। प्यारे मियां की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई एसआईटी में भोपाल के 6 थानों के एसएचओ, दो डीएसपी और एक अतिरिक्त एसपी शामिल हैं।

पढ़ें ये खास खबर- Weather Alert : 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, यहां हुई मुसलाधार बारिश की शुरुआत


छापेमारी में पुलिस को मियां के ठिकाने से मिली थी अश्लील सामग्री

5 नाबालिग लड़कियों की शिकायत पर प्यारे मियां के खिलाफ पॉक्सो एक्ट तथा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद मंगलवार को प्यारे मियां के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में स्थित आलीशान फ्लैट पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई, जहां से पुलिस को कीमती शराब की बोतलें, दस्तावेज, अश्लील सामग्री और अन्य सामान मिला था।

पढ़ें ये खास खबर- विकास दुबे से पहले महाकाल मंदिर से ही पकड़ाया था दिल्ली का कुख्यात गैंगस्टर प्रवेश मान


ये था मामला

रविवार रात को रातीबड़ थाने में पांच नाबालिग लड़कियों की शिकायत पर प्यारे मियां के खिलाफ पॉक्सो एक्ट तथा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में एक अन्य व्यक्ति और एक युवती को भी आरोपी बनाया गया है। घटना के बाद से ही प्यारे मियां फरार था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपए इनाम घोषित किया था, जिसे बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया गया।

पढ़ें ये खास खबर- MP Corona Update : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 18207, अब तक 663 ने गवाई जान


मुख्यमंत्री ने दिये थे सख्त कार्रवाई के आदेश

कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाबालिग लड़कियों के साथ हुई ज्यादती की घटना को निंदनीय बताते हुए आरोपी प्यारे मिंया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी। इसके बाद प्यारे मियां की राज्य स्तरीय अधिमान्यता तत्काल समाप्त कर दी गयी और उसके नाम पर दर्ज सरकारी आवास भी रिक्त कराने के आदेश दिये गए। प्यारे मियां एक समाचारपत्र का प्रधान संपादक है। फिलहाल, पुलिस जांच में प्यारे के कई काले कारनामों का खुलास हो चुका है।