7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका धूम मचा दे ऑफर – करोड़ों के इनाम, हर किसी के लिए कुछ न कुछ

पत्रिका धूम मचा दे ऑफर से मेगा फर्स्ट प्राइज के तौर पर आज जीत सकते हैं एक 2 बेडरूम फ्लैट के साथ एक शानदार कार.

2 min read
Google source verification
PATRIKA DHOOM MACHA DE OFFER

पत्रिका धूम मचा दे ऑफर - करोड़ों के इनाम, हर किसी के लिए कुछ न कुछ


भोपाल। पत्रिका एक बार फिर से अपने पाठकों के लिए एक और जबरदस्त ऑफर लेकर आया है। इस बार पिछले ऑफर्स की तुलना में प्राइज़ मनी कहीं ज्यादा है और हमारे प्रिय पाठकों के लिए जीतने के मौके भी कई सारे हैं। इस बार जो सबसे खास चीज हम आपके लिए लेकर आए हैं, वो है हर ग्राहक को गारंटीड उपहार। जी हां, अपने पाठकों के लिए हमारे पत्रिका धूम मचा दे ऑफर के अंतर्गत हर ग्राहक को गारंटीड उपहार दिया जाएगा। तो ध्यान लगाकर इस दी हुई जानकारी को समझें और जानें कि कैसे आप भी करोड़ों के इन उपहारों को जीत सकते हैं।

सबसे पहले हम आपको बता दें कि इस बार पत्रिका धूम मचा दे ऑफर आपके लिए करोड़ों के इनाम लेकर आया है। इनमें कार, मोटरसाइकिल, एसी, रेफ्रिजरेटर, गीजर, स्कूटर, वॉशिंग मशीन्स, स्मार्टफोन तो आप जीत ही सकते हैं, लेकिन एक लकी विनर को मिलेगा पत्रिका धूम मचा दे ऑफर का सबसे बड़ा इनाम। पत्रिका धूम मचा दे ऑफर से मेगा फर्स्ट प्राइज के तौर पर आज जीत सकते हैं एक 2 बेडरूम फ्लैट, इतना ही नहीं इसके साथ आपको मिलेगी एक शानदार कार। यानि प्रथम पुरस्कार में एक नहीं बल्कि दो सबसे बड़े उपहार आप जीत सकते हैं।

पत्रिका धूम मचा दे ऑफर में अभी भाग लेने के लिए - यहां क्लिक करें।

तो चलिए आपको बताते हैं कि आपको पत्रिका धूम मचा दे ऑफर के तहत क्या कुछ मिल सकता है -

प्रथम पुरुस्कार - 2 बेडरूम फ्लैट + कार
10 - फैमिली कार
31 - मोटरसाइकिल
31 - स्कूटर
5 - डायमंड नेकलेस
51 - साइकिल
51 - वॉशिंग मशीन
51 - एलईडी टीवी
51 - एयरकंडीशनर
51 - रेफ्रिजरेटर
101 - गीजर
101 - स्मार्टफोन

- इसके अलावा और भी कई शानदार इनाम हमारी लिस्ट में हैं।

कैसे जीत सकते हैं आप ये इनाम -
जी हां, अब सवाल ये उठता है कि इन शानदार उपहारों को जीतने के लिए आपको क्या करना होगा। सबसे पहले तो आपको इस दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।

http://bit.ly/2M5Hjeh

इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको पूछी गई जानकारी के जवाब देने होंगे। इन जानकारियों के जवाब देने के बाद आप इसे सब्मिट कर दें। इस तरह आप हमारे साथ रजिस्टर्ड हो जाएंगे और करोड़ों के इन इनामों को जीतने की आपकी राह खुल जाएगी। तो देर न करें, अभी दिए हुए लिंक पर क्लिक करें और पत्रिका धूम मचा दे ऑफर में जीतें करोड़ों का इनाम।