Patrika Raid: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों से सावचेत रहने की अपील की है। पूरी दुनिया के लिए नासूर बने साइबर ठगों के प्रमुख ठिकानों में से एक और साइबर ठगों की राजधानी झारखंड के जामताड़ा में मौजूदा हालात जानने के लिए पत्रिका की टीम औचक इन्वेस्टिगेशन करने पहुंची। जान हथेली पर लिए टीम ने यहां के एक दर्जन गांवों के हालात देख जानने की कोशिश की कि किस तरह ठगों ने अपना साम्राज्य खड़ा किया है। संवाददाता देवेन्द्र गोस्वामी और रूपेश मिश्रा की जामताड़ा से लाइव रिपोर्ट…
ये भी पढ़ें: साइबर ठगों के गढ़ में Patrika की Raid, जामताड़ा से Live Report
ये भी पढ़ें: Patrika की Raid में साइबर ठगी का पर्दाफाश, मध्य प्रदेश के सिम से देशभर में साइबर ठगी
देखें Web story: साइबर ठगों के गढ़ में Patrika की Raid, जामताड़ा से Live Report