2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इत्र व्यापारी पीयूष जैन की डायरी में यह बड़ा नाम, मच गई खलबली

डायरेक्ट्रेड जनरल आफ इंटेलिजेंस की रेड में मिले इनपुट  

2 min read
Google source verification
it-raid.png

भोपाल. उत्तरप्रदेश के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर छापे के बाद देशभर की राजनीति भी गरमा गई है. जहां इन ठिकानों पर करोड़ों रुपए मिलने के वीडियो वायरल हो रहे हैं वहीं अरबों के कारोबारी पीयूष जैन की सादा जीवनशैली की भी चर्चा हो रही है. इधर पीयूष जैन के समाजवादी पार्टी से संबंधों की बात भी उछाली जा रही है. अब इस मामले में मध्यप्रदेश में भी सुगबुगाहट शुरु हो गई है.

जैन के ठिकानों पर डायरेक्ट्रेड जनरल आफ इंटेलिजेंस की रेड में मिले इनपुट के बाद सीजीएसटी ने भोपाल में भी कार्रवाई- दरअसल इत्र व्यापारी पीयूष जैन की डायरी में एक बड़े कारोबारी का नाम सामने आया है जिससे यहां भी खलबली मच गई. इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर डायरेक्ट्रेड जनरल आफ इंटेलिजेंस द्वारा छापामार कार्रवाई की गई थी. जैन के ठिकानों पर डायरेक्ट्रेड जनरल आफ इंटेलिजेंस की रेड में मिले इनपुट के बाद सीजीएसटी ने भोपाल में भी कार्रवाई की.

सीजीएसटी की टीम ने बुधवार को भोपाल में एक कारोबारी के ठिकानों पर जाकर जांच की- मिले इनपुट के आधार पर सीजीएसटी की एक टीम ने बुधवार को भोपाल में एक कारोबारी के ठिकानों पर जाकर जांच की. सीजीएसटी की टीम ने गहनता से जांच करने के बाद यहां से दस्तावेज भी बरामद किए. सीजीएसटी की टीम ने यह जांच राजधानी के छोला रोड स्थित एक कारोबारी के ठिकानों पर की गई.

भोपाल के पान मसालों के एक बड़े थोक व्यापारी से जुड़े हैं इत्र कारोबारी पीयूष जैन के तार—
सूत्रों के अनुसार डायरेक्ट्रेड जनरल आफ इंटेलिजेंस यानि डीजीजीआइ की टीम को इत्र कारोबारी पीयूष जैन के दस्तावेजों में भोपाल के कारोबारी का नाम मिला था. यह नाम पान मसालों के एक बड़े थोक व्यापारी का है. इसी के आधार पर सीजीएसटी की टीम उस कारोबारी के यहां गई. डीजीजीआइ के इनपुट के आधार पर ही सीजीएसटी टीम ने यहां जांच भी की.

यह भी पढ़ें : सस्ते सामानों का सबसे बड़ा मेला, 30 दिसंबर से होगा आगाज