2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्लेटफॉर्म टिकट का शुल्क घटाया अब स्टेशन पर नहीं देने पड़ेगे 50 रुपए

राजधानी के इस स्टेशन पर प्रवेश के लिए अब कम रुपए देने होंगे, यात्री सुविधाओं को दिया जा रहा बढ़ावा

2 min read
Google source verification
platform_ticket.jpg

भोपाल. राजधानी के निर्मणाधीन मॉडल स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के साथ अब प्रवेश के लिए लगने वाले 50 रुपए को कम कर दिया गया है। हबीबगंज स्टेशन पर प्लेटफॉर्म का टिकट के लिए 50 रुपए का शुल्क घटाकर 20 रुपए किया है। यात्री सुविधाओं में बढ़ावा करने प्राइवेट कपनी के माध्यम से स्टेशन का रीडेवलपमेंट करवाया जा रहा है।

रेलवे एवं प्राइवेट कंपनी की बैठक के बाद 50 का शुल्क अत्यधिक माना गया, जिसके बाद इसे घटाकर 20 करवा दिया है। रेलबे को उम्मीद है कि भविष्य में बढ़ने वाली यात्री संख्याके लिहाज. से इस दर के अनुपात में पर्याप्त राजस्व की प्राप्ति हो जाएगी।

Must See: हाईटेक हो गया है ये रेलवे स्टेशन, अब यात्रियों को मिलेंगी कई सारी लग्जरी सुविधाएं

स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के सभी काम 80 फीसदी पूरे हो गए हैं। कंपनी के माध्यम से 50 रुपए का शुल्क यात्रियों के साथ आने वाले परिजनों से वसूल किया जाता था जिसे कम करने की मांग उठाई जा रही थी। भोपाल रेल मंडल ने इस मांग पर सहमति प्रदान कर 50 का प्लेटफार्म टिकट अब 20 में बेचने के निर्देश दिए हैं।

Must See: ट्रेन में सफर करने के लिए रिजर्वेशन कराने जा रहे हैं तो ध्यान दें, अब 120 दिन पहले करा सकते हैं टिकट

बतादें कि टिकट 50 की बजाय अब 20 में भोपाल. हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर हबीबगंज स्टेशन पर यात्री गाड़ियों को रोकने के लिए नए हॉल्ट शेड्यूल घोषित किए जा रहे हैं। इससे यहां यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना है। रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद स्टेशन पर यात्रियों के आने व जाने की संख्या प्रतिदिन लाखों में पहुंचने का अनुमान है।

Must See: अब आगरा और अहमदाबाद जाने वालें यात्रियों को नहीं होगी कोई परेशानी, 1 अक्टूबर से शुरु होंगी फ्लाइट्स