scriptत्यौहारों पर सरकार की बड़ी सौगात, ट्रेनें फुल होने पर आधी कीमत में कराएगी हवाई यात्रा | PM Shri Tourism Air Service Special Offer MP Tourism Board | Patrika News
भोपाल

त्यौहारों पर सरकार की बड़ी सौगात, ट्रेनें फुल होने पर आधी कीमत में कराएगी हवाई यात्रा

PM Shri Tourism Air Service Special Offer

भोपालAug 11, 2024 / 09:23 pm

deepak deewan

PM Shri Tourism Air Service Special Offer MP Tourism Board

PM Shri Tourism Air Service Special Offer MP Tourism Board

PM Shri Tourism Air Service Special Offer MP Tourism Board त्यौहारों पर मध्यप्रदेश सरकार ने लोगों को घर जाने के लिए बड़ी सुविधा देने की घोषणा की है। ऐसे समय में जब ट्रेनें फुल चल रहीं हैं तब राज्य सरकार आधी कीमत में हवाई यात्रा कराएगी। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने एयर टैक्सी से सफर को प्रोत्साहन देने के लिए किराए में 50% की छूट देने का ऐलान किया है। इसके लिए बुकिंग शुरु हो चुकी है।
प्रदेश में पीएम श्री वायु सेवा के अंतर्गत सभी महानगरों में एयर टैक्सी चलाई जा रही है। इस वायु सेवा से प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों को पर्यटन स्थलों से जोड़ा गया है। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरु की गई इस हवाई सेवा में किराया दोबारा कम किया गया है। हवाई किराया कम होने की अहमियत इसलिए भी है क्योंकि ट्रेनों में पैर रखने की जगह तक नहीं है, सीटें फुल हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : Breaking – एमपी में बड़ा हादसा, एयरक्राफ्ट क्रेश, इंजन फेल होने से हुआ हादसा

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा त्यौहारों पर यात्रियों के लिए विशेष आफर लेकर आई है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने लगातार आ रहे पर्वों— स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन और जन्माष्टमी के मौके पर एयर टैक्सी से सफर को और खास बनाने की योजना बनाई है। इसके अंतर्गत महत्वपूर्ण त्यौहारों पर हवाई यात्रा बहुत सस्ती कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : मां के बिना नहीं जी सके प्रेमनारायण, अंतिम विदाई की पूजा कर दुखी बेटे ने भी दम तोड़ा

बोर्ड अधिकारियों के अनुसार पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा में 12 अगस्त से टिकट दरों में 50% की छूट दी जाएगी। यात्रियों को पर्वों का आनंद उठाने और प्रदेश के पर्यटन स्थलों की यात्रा के लिए प्रेरित करने यह विशेष ऑफर दिया जा रहा है। पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा में यात्रा की बुकिंग www.flyola.in पर की जा सकती है।
यह भी पढ़ें : जल्द बढ़ेगी लाड़ली बहना योजना की राशि, सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का साप्ताहिक शेड्यूल
सोमवार: भोपाल-इंदौर-जबलपुर-रीवा-जबलपुर-इंदौर-भोपाल
मंगलवार: भोपाल-जबलपुर-रीवा-सिंगरोली-रीवा-जबलपुर-भोपाल
बुधवार: भोपाल-खजुराहो-रीवा-सिंगरोली-रीवा-खजुराहो-भोपाल
गुरुवार: भोपाल-ग्वालियर-खजुराहो-रीवा-खजुराहो-ग्वालियर-भोपाल
शनिवार: भोपाल-खजुराहो-रीवा-सिंगरोली-रीवा-खजुराहो-भोपाल
रविवार: भोपाल-उज्जैन-भोपाल-जबलपुर-उज्जैन-भोपाल

Hindi News/ Bhopal / त्यौहारों पर सरकार की बड़ी सौगात, ट्रेनें फुल होने पर आधी कीमत में कराएगी हवाई यात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो