scriptसोनम ने भाड़े के हत्यारों से निर्ममता से करवाया पति का कत्ल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली पोल | Postmortem report exposed Sonam's hired killers | Patrika News
भोपाल

सोनम ने भाड़े के हत्यारों से निर्ममता से करवाया पति का कत्ल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली पोल

Sonam Raghuwanshi- इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री में सोमवार को जो ट्विस्ट आया, उसने हर किसी को हैरान कर दिया।

भोपालJun 09, 2025 / 09:38 pm

deepak deewan

Raja Raghuvanshi's family stopped talking to the media

Sonam Raghuvanshi update news -image patrika.com

Sonam Raghuwanshi- इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री में सोमवार को जो ट्विस्ट आया, उसने हर किसी को हैरान कर दिया। शिलांग से लापता सोनम रघुवंशी 1100 किमी दूर यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे में मिली। इसी के साथ मेघालय पुलिस को चौंकाने वाला खुलासा भी सामने आया जिसमें उसपर अपने पति राजा को सुपारी देकर पेशेवर हत्यारों से मरवाने का आरोप लगाया गया। देर शाम मेघालय पुलिस गाजीपुर पहुंच गई और सोनम रघुवंशी को अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस उसे अब शिलांग ले जा रही है। इस बीच राजा रघुवंशी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आई है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि सोनम के भाड़े के हत्यारों ने उसके पति राजा का निर्ममता से कत्ल किया। धारदार हथियार से सिर पर दो ऐसे जबर्दस्त प्रहार किए कि उन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिला। मेघालय पुलिस का यह भी कहना है कि हथियार को हत्या करने के इरादे से ही खरीदा गया था।
ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी द्वारा सुपारी देकर हत्या करवाने के मामले में इंदौर से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि तीनों आरोपियों राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपियों को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर मेघालय पुलिस को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें

बेवफा पत्नी का बड़ा राजदार पकड़ाया, सोनम रघुवंशी केस में एक और गिरफ़्तारी

यह भी पढ़ें

ऐसा क्या हुआ कि एकाएक सामने आ गई सोनम रघुवंशी! हुआ बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें

शिलांग से यूपी के गाजीपुर कैसे पहुंची सोनम रघुवंशी! पुलिस की पूछताछ में मिला यह जवाब…

इसी केस में बीना से पकड़े गए आरोपी आनंद को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद सभी आरोपियों को मेघालय पुलिस एक साथ फ्लाइट से शिलॉंग ले जाएगी।

राजा रघुवंशी की निमर्मता से हत्या की गई

मेघालय की डीजीपी आई नोंगरांग का कहना है कि पत्नी सोनम रघुवंशी ने ही सुपारी देकर पेशेवर हत्यारों से अपने पति की हत्या कराई। इधर राजा रघुवंशी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आई है। इसमें खुलासा हुआ है कि राजा रघुवंशी की निमर्मता से हत्या की गई। उनपर धारदार हथियार से जोरदार हमला किया गया था। मेघालय एसआईटी के चीफ हर्बर्ट पिनियाड खारकोंगोर ने बताया कि उनके सिर पर दो मर्मांतक चोटें पाई गईं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हवाले से राजा रघुवंशी की हत्या को सुनियोजित बताया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार उनके सिर पर हथियार से सामने से एक हमला किया गया और एक हमला पीछे से किया गया। नजदीक से किए गए दो जोरदार प्रहारों के कारण राजा रघुवंशी को अपने बचाव का मौका तक नहीं मिला। मेघालय पुलिस का यह भी कहना है कि पेड़ काटने के काम आनेवाला यह हथियार बिल्कुल नया था। देखकर साफ समझ में आ रहा है कि राजा की हत्या करने के लिए ही इसे खरीदा गया था। पुलिस ने हथियार 3 जून को ही जब्त कर लिया था।

Hindi News / Bhopal / सोनम ने भाड़े के हत्यारों से निर्ममता से करवाया पति का कत्ल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली पोल

ट्रेंडिंग वीडियो