12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब खाने के सभी सामानों के पैकेट पर लगा होगा QR कोड, जानिए क्या है वजह

फूड पैकेट पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करते ही प्रोडक्ट की सारी जानकारियां मिलेंगी..

less than 1 minute read
Google source verification
qr_code.jpg

देश में जल्द ही खाद्य पदार्थों के पैकेटों पर क्यूआर कोड लगे नजर आएंगे ।इन कोड को मोबाइल से स्कैन करते ही पैकेट के अंदर रखे सामान से जुड़ी सारी जानकारी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी । यह व्यवस्था सासतौर पर कमजोर दृष्टि वाले लोगों को ध्यान में रखते लागू की जा रही है, ताकि वो आसानी से खाद्य सामग्री से जुड़ी जानकारियों को आसानी से पढ़कर समझ पाएं।

जारी हुई एडवाइजरी
इस संबंध में फूड सैफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि खाद्य पैकेट पर खाद्य सामग्री से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां प्रिंट करना जरूरी है, लेकिन अकसर यह इतने छोटे अक्षरों में लिखी होती है, जिससे इसे पढ़ पाना मुश्किल होता है। इसे देखते हुए खाद्य पदार्थों के पैकेट पर निर्माता क्यूआर कोड अंकित करें, जिसमें सामग्री से जुड़ी सभी जानकारियां शामिल हों।


यह भी पढ़ें- सरकारी छुट्टियां कम होंगी, सरकार लेने वाली है बड़ा फैसला

क्यूआर कोड में ये जानकारियां होंगी शामिल
क्यूआर कोड में खाद्य सुरक्षा और मानक के तहत उसका नाम, उसकी पैकिंग डेट, एक्सपायरी डेट, उसका वेज या नॉनवेज होना, उसमें शामिल सभी सामग्रियां, पोषक तत्व, एलर्जी चेतावनी सहित ग्राहक पूछताछ के लिए संपर्क जैसी सभी बातों को शामिल किया गया है। क्यूआर कोड में भी इन्हीं जानकारियों का समावेश किया जाए, यानी जो जानकारियां पैकेट पर प्रिंट की गई हैं, उन्हें क्यूआर कोड में फीड किया जाए, ताकि कोड को स्कैन करते ही वह सभी जानकारियां मोबाइल में आसानी से पढ़ी और सुनी जा सकें।
यह भी पढ़ें- घर से पढ़ने निकली स्कूल गर्ल, सड़क पर बैग फैंककर करने लगी ऐसा काम, जमकर हो रही वायरल, VIDEO