
भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर अब खतरनाक रूप ले चुकी है. प्रदेश में लगातार दूसरे दिन 11 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. यदि यही ट्रेंड बरकरार रहा तो दो दिन में ही दूसरी लहर का रिकार्ड टूट सकता है. दूसरी लहर में एक दिन में अधिकतम 13 हजार मरीज सामने आए थे. बुरी बात तो यह है कि तीसरी लहर अब जानलेवा बनते जा रही है. 22 दिन में 37 मरीजों की मौत हो चुकी है.
प्रदेश के तीन प्रमुख शहरों राजधानी भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में पिछले 24 घंटे में नए केस में मामूली कमी आई है, लेकिन कई अन्य जिलों में केस बढ़ गए हैं. प्रदेश का एक भी जिला ऐसा नहीं है, जहां पर 24 घंटे के अंदर कोरोना के नए केस न मिले हो. सभी 52 जिलों में डबल डिजिट में केस मिले हैं. डॉक्टर हर्षित मेहरा के मुताबिक ऐसी ही गति बनी रही तो जल्द ही दूसरी लहर के आंकड़े पीछे छूट जाएंगे.
प्रदेश में कोरोना की ऐसी गति है कि हर घंटे करीब 470 पॉजिटिव सामने आ रहे हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 13% से ज्यादा हो गई है. हालांकि 24 घंटे में 5497 मरीज ठीक हुए हैं पर इस अवधि में कई मरीजों की मौत भी हो गई है. प्रदेश में 1 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक की 22 दिन की अवधि में कुल 37 मरीजों की मौत हो चुकी है.
24 घंटों में 11 हजार 253 नए पॉजिटिव केस मिलाकर प्रदेश में एक्टिव केस 67 हजार 136 हो गए हैं. कोरोना की ऐसी रफ्तार ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. जिस स्पीड से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, इससे दूसरी लहर का रिकार्ड टूटने की आशंका हो गई है. गौरतलब है कि दूसरी लहर के दौरान एक दिन में अधिकतम करीब 13 हजार केस मिले थे. संक्रमण की यही रफ्तार रही तो अगले 48 घंटों में ही ये आंकड़ा 13 हजार केस के पार हो जाएगा.
चार बड़े शहरों के अलावा कई जिलों में 24 घंटे के भीतर कोरोना ने आंकड़े 100 के पार हो चुके हैं. इनमें विदिशा में सबसे ज्यादा 306 केस, खरगोन में 250 और शहडोल में 209 मामले, उज्जैन में 196, रायसेन में 171, रीवा में 168, धार में 165, दतिया में 158, झाबुआ में 152, बैतूल में 143, सिवनी में 138, शिवपुरी में 138, रतलाम में 137, देवास में 136, हरदा में 133, सागर में 131, होशंगाबाद में 130, मुरैना में 117 और सीहोर में 115 संक्रमित मिले हैं.
Published on:
23 Jan 2022 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
