24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सीवियर कोल्ड डे’ की चपेट में प्रदेश के ये जिले, 0 डिग्री पहुंचेगा पारा

प्रदेश में ठंड के कारण मौसम विभाग ने कोल्ड डे घोषित किया हो। हालांकि, इस बार मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में सीवियर कोल्ड डे घोषित किया है।

2 min read
Google source verification
weather news

'सीवियर कोल्ड डे' की चपेट में प्रदेश के ये जिले, 0 डिग्री पहुंचेगा पारा

भोपाल/ मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र से आ रही बर्फीली हवाओं ने पूरे सूबे को कंपकंपा कर रख दिया है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि, दिसंबर माह में ही भोपाल शीतलहर की चपेट में आ गया है। इससे पहले शीतलहर का सिलसिला जनवरी माह में होता आ रहा है। शनिवार सुबह की तरह रात को भी तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.3 डिग्री ही कम रहा। बता दें कि, प्रदेश के 10 शहराें में पारा 4 डिग्री से कम दर्ज किया गया, वहीं, 15 शहराें का तापमान 6 डिग्री से कम रहा। प्रदेश के पचमढ़ी का तापमान जहां सबसे कम 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि, अगर उत्तर की ओर से चल रही शीत लहर का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो, यहां आगामी 31 दिसंबर तक पारा 0 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं, होशंगाबाद का तापमान सबसे अधिक रहा जो 8.4 डिग्री सेल्सियस था।

पढ़ें ये खास खबर- अब पड़ी कंपकपाने वाली ठंड, इन जिलों में जीरो तक पहुंच जाता है तापमान

काेल्ड डे घोषित किया गया है।

पढ़ें ये खास खबर- आपकी ये गलतियां जीवन को बना देंगी Black And White, हो जाएं Alert


माैसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के अंत में उत्तरी गाेलार्ध में दिन सबसे छाेटे हाे जाते हैं, इसलिए सूरज की किरणें कम समय के लिए धरती तक पहुंचती हैं। इससे धरती काे एनर्जी कम मिलती है। चूंकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी उत्तरी गाेलार्ध में रहता है, जब यह पूर्व की और चला जाता है ताे उत्तरी भारत में बर्फबारी हाेने लगती है। इस सीजन में हमारे यहां हवा उत्तर से ही आती हैं, ये हवाएं अपने साथ बर्फ का शीत भी लाती हैं। यही कारण है कि, इन दिनों में ठंड ज्यादा तेज पड़ने लगती है।

पढ़ें ये खास खबर- गंभीर बीमारियों का संकेत भी है सिरदर्द, नजरअंदाज करना पड़ सकता है जान पर भारी

इस तरह रहा रविवार सुबह न्यूनतम तापमान

-सिवनीः 5.4