
कई नदियों का बढ़ा जलस्तर
भोपाल. मध्यप्रदेश में बुधवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। इससे कई जिलों में नदी नाले उफान पर हैं जिससे सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है। हरदा-खंडवा और छिंदवाड़ा-नागपुर हाईवे बंद हैं. बुधवार शाम को छिंदवाड़ा के सौंसर में जाम नदी पर एक युवक बह गया। इधर लगातार बारिश से हरदा की अजनाल नदी में बाढ़ आ गई। हरदा— खंडवा स्टेट हाईवे पर भी पानी आने से हाईवे को बंद करना पड़ा है। हरदा में निचली बस्तियों में पानी भर गया है. यहां से लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है।
गहरा नाला के पास तेज बहाव की वजह से छिंदवाड़ा-नागपुर हाईवे बंद है। छिंदवाड़ा जिले में ही बिछुआ जाने वाले रास्ते में पुल का एक हिस्सा टूट गया है जिससे यहां भी आवागमन बंद हो गया है। इधर श्योपुर में पार्वती नदी उफान पर आ गई है। चंबल का जलस्तर भी लगातार तेजी से बढ़ रहा है। श्योपुर कलेक्टर टीएन सिंह ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष के कर्मचारियों को पूरी तरह से अलर्ट रहने को कहा है। हर घंटे की जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं। नर्मदापुरम में भी नर्मदा में तेजी से पानी बढ़ रहा है।
राजधानी भोपाल में बुधवार शाम को तेज बारिश - पिछले 24 घंटे में खंडवा,उज्जैन और धार समेत 12 जिलों में जोरदार बारिश हुई। खंडवा में 24 घंटे में ढाई इंच बारिश हो गई। उज्जैन और धार में 1-1 इंच बारिश हुई है। राजधानी भोपाल में बुधवार शाम को तेज बारिश हुई।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने नर्मदापुरम संभाग के जिलों के अलावा छिंदवाड़ा, बुरहानपुर और खंडवा में रेड अलर्ट यानि भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, कटनी नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, सागर, दमोह, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, गुना के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है।
Published on:
13 Jul 2022 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
