
train Journey
भोपाल। भोपाल रेल मंडल ने मंडल के सभी स्टेशनों से ट्रेनों में यात्रा ( train journey) के लिए आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट साथ रखने को कहा है। मंडल से 100 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं। रेलवे का मानना है कि यदि यात्री जागरूक रहे, तो संक्रमण को मात दी जा सकती है। स्टेशनों पर यात्रियों की जांच के लिए थर्मल स्क्रीनिंग एवं आरटीपीसीआर, एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था है, लेकिन यात्रियों और ट्रेनों की संख्या के मुकाबले फिलहाल यह सुविधा अपर्याप्त है।
सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश का कहना है कि यदि सभी यात्री स्वयं ही अपनी एवं अपने परिवार की नेगेटिव रिपोर्ट साथ रखेंगे तो इससे ट्रेनों के अंदर सुरक्षित वातावरण पैदा किया जा सकेगा। बाकी यात्री भी संक्रमण से बचे रहेंगे।
गोवा के लिए भी जरूरी
गोवा एक्सप्रेस सहित अन्य कनेक्टिंग ट्रेनों से गोवा जाने वालों को नेगेटिव रिपोर्ट रखना जरूरी है। गोवा सरकार ने यात्री को बगैर नेगेटिव रिपोर्ट प्रवेश से इनकार कर दिया है। दिल्ली, मुंबई, यूपी और दक्षिण की ट्रेनों में भीड़ है। मप्र के शहरों को जाने वाली ट्रेनों में 5 से 10 फीसदी यात्री हैं। सभी ट्रेनों में ड्राइवर से लेकर यात्रियों एवं लगेज कंपार्टमेंट में लगातार सैनिटाइजेशन एवं साफ सफाई करवाई जा रही है।
Published on:
24 May 2021 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
