
Bhopal School Van Accident: कोलार के चूनाभट्टी में लोडिंग ऑटो से टकराई स्कूल वैन को देखकर दहल गया दिल, बाल-बाल बचे मासूम। (फोटो: पत्रिका)
School Van Accident: राजधानी भोपाल में बुधवार की सुबह स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई। कोलार रोड पर चुनाभट्टी थाने के पास स्कूल वैन अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े लोडिंग ऑटो में जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूल वैन आगे की तरफ से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन शुक्र रहा कि मासूम बच्चे बाल-बाल बच गए। खबर मिल रही है कि हादसे में दो बच्चों और ड्राइवर आंशिक रूप से घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक हादसे (School Van Accident) में दो बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए हैं। स्कूल वैन मानसरोवर स्कूल की बताई जा रही है। भोपाल के कोलार में हुई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल बच्चों और ड्राइवर को इलाज के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पेरेंट्स को जैसे ही हादसे की खबर मिली, वे परेशान होकर घर से दौड़कर मौके पर पहुंचे। बच्चों को सुरक्षित देख राहत की सांस ली।
Updated on:
12 Nov 2025 10:54 am
Published on:
12 Nov 2025 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
