5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनीट्रेप में फंसे सिंधिया कोटे के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, लड़की बोली- रेपिस्ट है वह, मैं मरने जा रही हूं

युवती ने कहा— इस बार टिकट भी नहीं मिलेगा, गारंटी देती हूं  

3 min read
Google source verification
minister_rajwardhan_singh3.png

उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव

भोपाल: मध्यप्रदेश में सिंधिया कोटे के एक मंत्री हनीट्रेप में फंस गए हैं. प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव सोशल मीडिया पर वायरल धार के एक रिसोर्ट के कथित वीडियो व फोटो से आरोपों से घिरे हैं. वीडियो में युवती धार के प्राची रिसोर्ट में कर्मचारियों को मंत्री का नाम लेकर धमका रही है. कर्मचारी राजवर्धन को राजा बता रहे हैं जबकि युवती उनके लिए अपशब्द कहते हुए रेपिस्ट बता रही है. इतना ही नहीं, वह यह भी कह रही है कि राजवर्धन मेरे पैर छू लेगा. वीडियो वायरल हो जाने के बाद युवती ने फेसबुक पर मर जाने की धमकी भी दे डाली है. इस पूरे मामले पर सिंधिया समर्थक मंत्री राजवर्धन सिंह ने अभी तक चुप्पी साध रखी है.

युवती ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए मर जाने की धमकी दी
वायरल हुए वीडियो में युवती मंत्री राजवर्धन से नजदीकी संबंध भी बता रही है. युवती के फेसबुक पर भी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव युवती के साथ दिल के शेप वाले गुलाब के फूलों से सजे टेबल पर नजर आ रहे हैं. युवती भोपाल की है. खास बात यह है कि पहले युवती ने वीडियो को फेक बताते हुए कहा कि इस वीडियो से मेरा कोई संबंध नहीं है. मंत्री सम्मानीय हैं. मैं उनका सम्मान करती हूंं. हालांकि बाद में युवती ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए मर जाने की धमकी दी. युवती ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है— मैं मरने जा रही हूं...

इस मामले में मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने फिलहाल चुप्पी साध ली है. पत्रिका ने राजवर्धन से बात करने की खूब कोशिश की लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया. राजवर्धनसिंह ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस से भाजपा में आए थे और उन्हीं के कोटे से मंत्री भी बने थे. खास बात यह है कि वीडियो में युवती मंत्री राजवर्धन के बारे में साफ कह रही है कि इस बार टिकट भी नहीं मिलेगा, ये गारंटी देती हूं.

पुलिस देख भड़क उठी युवती
दरअसल युवती सोमवार रात को एक पुरुष के साथ रिसोर्ट आई थी. सुबह रिसोर्ट के कर्मचारी उसके पास पुलिस लेकर पहुंचे गए. पुलिस को देखकर युवती बिफर गई. युवती ने जोर जोर से मंत्री राजवर्धन का नाम लेना शुरु कर दिया. उनके बारे में अपशब्द भी कहे और मोबाइल मेें कुछ दिखाते हुए कर्मचारियों से कहा कि यही है न तुम्हारा मंत्री, वह रेपिस्ट है. उसका आरोप था कि जब रात में हम लोग आइडी दे रहे थे उस समय लिया नहीं और अब पुलिस बुला ली.

वायरल वीडियो
रिसोर्ट में कर्मचारी ने युवती से आइडी कार्ड मांगा. कर्मचारी ने यह भी कहा कि रात में ही एंट्री करा देते तो ये नहीं होता. युवती पूछती है कि राजवर्धन कहां है, कर्मचारी कहता है कि हमें क्या मालूम.
युवती बोली, आएगा अभी, देखो. आपने उस समय आइडी क्यों नहीं ली. मालिक को भेजो.
कर्मचारी बोले—हमने मांगी थी.
युवती—अभी पता चल जाएगा आपको. मेरे साथ चलो.
कर्मचारी—हम क्यों आएं.
राजवर्धन को भेज दो
फिर बहस के बीच कर्मचारी— मंत्री महोदय को ऐसे मत बोलो.
युवती— मंत्री होगा आपका, इस बार टिकट भी नहीं मिलेगा, ये गारंटी देती हूं.
कर्मचारी—माननीय हैं बदनावर के.
इस पर युवती अपने साथवाले को दिखाकर कहती है, मंत्री इनके बहुत नीचे हैं, वो इनके पैर छू लेंगे. मेरे पैर भी छू लेंगे.
कर्मचारी— वो राजा साहब हैं, तो युवती कहती है— राजा होगा... पता है कौन है वो... एक नंबर का ...फिर अपशब्द. इस बीच मोबाइल में कुछ पिक्चर भी दिखाती है.

फेसबुक बयां कर रही नजदीकी
युवती के फेसबुक पर पोस्ट फोटो उनकी मंत्री राजवर्धन से नजदीकी बयां कर रहे हैं. एक फोटो मेें युवती व मंत्री राजवर्धन होटल में एक टेबल पर एक साथ हैं. टेबल पर दिल के शेप में गुलाब के फूलों से सजावट है. मंत्री राजवर्धन और युवती की एक सेल्फी भी है.