
Shivraj Singh Chouhan is giving not one or two but many receptions for the marriage of his sons
एमपी के पूर्व सीएम, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह की रिद्धि जैन से शादी शुक्रवार को संपन्न हो गई। शादी समारोह में देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के सीएम योगी, प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री और कई मंत्री, बड़े नेता शामिल हुए। अब जबकि छोटी बहू रिद्धि घर में आ गई है तब शिवराज सिंह चौहान अपने बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह के विवाह समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। कार्तिकेय की शादी राजस्थान में होगी। शिवराजसिंह चौहान दोनों बेटों पर फिदा हैं। वे इतने प्रसन्न हैं कि बेटों की शादी के एक दो नहीं बल्कि कई अलग-अलग रिसेप्शन दे रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान के बेटे कुणाल सिंह की शादी की रस्में भोपाल के होटल ताज में निभाई गईं थीं। भोपाल के ही नीलबड़ इलाके में वाना ग्रीन होटल में शादी का रिसेप्शन हुआ जिसमें देश प्रदेश की तमाम शख्सियतें शामिल हुईं।
चौहान परिवार में अब शिवराजसिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान के विवाह की बारी है। अमानत बंसल से उनकी शादी जोधपुर में होगी। अमानत ने लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। उनके पिता अनुपम बंसल फेमस शू कंपनी लिबर्टी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और मां रुचिता बंसल भी सामाजिक रूप से काफी सक्रिय हैं।
कार्तिकेय सिंह और अमानत बंसल की सगाई पिछले साल 17 अक्तूबर को दिल्ली में हुई थी। अब ये दोनों 6 मार्च को विवाह बंधन में बंधेंगे। शादी समारोह राजस्थान के जोधपुर के रेडिसन होटल में आयोजित किया गया है।
बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह की शादी में वर और वधु पक्ष के चुनिंदा मेहमान ही रहेंगे हालांकि इसके बाद शादी का भव्य रिसेप्शन दिया जाएगा । अपने दोनों बेटों की शादी के मौके पर शिवराजसिंह चौहान ने तीन रिसेप्शन रखे हैं।
छोटे बेटे कुणालसिंह की शादी का रिसेप्शन भोपाल के नीलबड़ इलाके में वाना ग्रीन होटल में रखा गया था। अब कार्तिकेय सिंह की 6 मार्च को जोधपुर में शादी होगी लेकिन इसका रिसेप्शन भोपाल में ही होगा। यहां के जंबूरी मैदान में 12 मार्च को रिसेप्शन रखा गया है जिसमें हजारों लोग शामिल हो सकते हैं।
इतना ही नहीं, कार्तिकेय सिंह और कुणाल सिंह की शादी का एक और सम्मिलित रिसेप्शन नई दिल्ली में भी होगा। 18 मार्च को एयरफोर्स ग्राउंड में आयोजित इस रिसेप्शन में पीएम नरेंद्र मोदी सहित देशभर के तमाम वरिष्ठ राजनेताओं को आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भी खासतौर पर आमंत्रित किया गया है।
Updated on:
16 Feb 2025 06:28 pm
Published on:
15 Feb 2025 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
