21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या के रामलला के लिए एमपी से जाएंगे चांदी के धनुष बाण

कई सदियों के बाद अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए देशभर में तैयारियां चल रहीं हैं। राजधानी भोपाल भी राममय होने लगा है। कहीं आमंत्रण कार्डों का वितरण हो रहा है तो कहीं कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी के तहत रघुवंशी समाज भी विशेष तैयारी कर रहा है।

2 min read
Google source verification
ramji.png

अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे

कई सदियों के बाद अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए देशभर में तैयारियां चल रहीं हैं। राजधानी भोपाल भी राममय होने लगा है। कहीं आमंत्रण कार्डों का वितरण हो रहा है तो कहीं कार्यक्रम हो रहे हैं। इसी के तहत रघुवंशी समाज भी विशेष तैयारी कर रहा है। समाज द्वारा अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर में धनुष बाण भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें: इस बड़े स्कूल में पढ़ाई, खाना, रहना, यूनिफार्म सब मुफ्त

अखंड रघुवंशी समाज कल्याण महापरिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर सिंह रघुवंशी ने बताया कि समाज की ओर से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद चांदी का धनुष अर्पित करने की घोषणा की गई थी। अयोध्या के राम मंदिर में रामनवमी को समाज द्वारा 11 किलो चांदी का धनुष बाण अर्पित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हाथ जोड़कर महाकाल से आशीर्वाद मांगती रहीं अनुपमा फेम रूपाली

इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अब तक समाज के दानदाताओं के सहयोग से 5 किलो चांदी की घोषणा हो चुकी है, साथ ही अन्य लोग भी दान कर रहे हैं। रामनवमी को यह धनुष बाण अर्पित करने की तैयारी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में रथयात्रा के रूप में यह धनुष बाण पहुंचेगा, जहां समाज के लोग इसकी पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद राम नवमी तक यह यात्रा अयोध्या पहुंचेगी, जहां इसे अर्पित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: बच्चों को ठंड के कहर से बचाने 5वीं तक के स्कूल बंद किए, घोषित की छुट्टी

राम जानकी मंदिर में होगा विशेष अनुष्ठान
महापरिषद की ओर से भोपाल के अयोध्या नगर के राम जानकी मंदिर में 22 जनवरी को विशेष अनुष्ठान होंगे। मंदिर में सुंदरकांड होगा। साथ ही अयोध्या का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए यहां एलइडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी। प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र शंकर सिंह रघुवंशी ने समाज व अन्य लोेगों से अपील की है कि वे मंदिरों में भजन कीर्तन, शंखध्वनि, घंटानाद करें और रात्रि में अपने-अपने घरों में दीप जलाएं।

यह भी पढ़ें पंडित प्रदीप मिश्रा के अगले चार कार्यक्रम, जानिए किन शहरों में होगी कथा