6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश के मौसम में अगर आप के घर में भी निकलते हैं सांप,तुरंत इन नंबरों पर करें संपर्क

र्प विशेषज्ञों के नंबर जारी किया है।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Amit Mishra

Jun 13, 2020

बारिश के मौसम में अगर आप के घर में भी निकलते हैं सांप,तुरंत इन नंबरों पर करें संपर्क

बारिश के मौसम में अगर आप के घर में भी निकलते हैं सांप,तुरंत इन नंबरों पर करें संपर्क

भोपाल। बारिश का समय बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। बारिश के सीजन में सांप आदि का घरों में निकलने का डर बना रहता है। लेकिन सांप यादि आप के घर या आसपास में कही भी दिखाई दे तो आप इसकी सूचना तुरंत नगर निगम को दे सकते है। नगर निगम ने आज इस तरह की परेशानियों को देखते हुए सर्प विशेषज्ञों के नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करके आप सांप आदि को सर्प विशेषज्ञों से निकलवा सकते है।

फोन करके बुलाएं
नगर निगम ने नंबर जारी करते हुए कहा है कि मानसून है, अगर आपके आस पास सांप दिखे तो कृपया उसे मारिये नहीं, सर्प विशेषज्ञ को फोन करके बुलाएं।

इनसें करें संपर्क
9425600658 सलीम भाई (नगर निगम टी टी नगर )
9826201176 शाहिद भाई (नगर निगम करोंद )
9303445671 मुन्ना भाई
9893661205 मो ज़फ़र
9827376559 दिवान आहूजा
9424724258 निखिल राउत ( मीनाल रेजीडेंसी )
9203897735 खलील मियां
9826032234 असलम
9981335954 शिराज़ उद्दीन शेजी
9893661295 डॉ ज़फर खान (अशोका गार्डन )
9303134142 लखनलाल मालवीय ( लाल घाटी )

9713033344 सूचना दे सकते हैं सूचना
भोपाल नगर निगम द्वारा एक नंबर जारी किया है। भोपाल नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि आपके वार्ड में या आपके मोहल्ले में कोई भी किसी भी तरह की परेशानी है तो आप तुरंत कंट्रोल रूम या जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर एक फोटो खींच कर अपनी परेशानी बता सकते हैं। नगर निगम की टीम तत्काल वहां पर पहुंचकर आपकी परेशानी दूर करेगी। साथ ही निगम ये भी कहा कि अगर आपके क्षेत्र या वार्ड के नाले आदि की सफाई नहीं हुई है या ठीक ढंग से सफाई नहीं हुई है तो भी आप हमें इस नंबर पर 9713033344 सूचना दे सकते हैं।

सर्प विशेषज्ञ खलील मियां ने पकड़ा 8 फीट लंबा सांप
कोलार के बैरागढ़ चीचली स्थित धौली खदान के पास आज सर्प विशेषज्ञ खलील मियां ने 8 फीट लंबा सांप पकड़ा। कोलार फायर स्टेशन के प्रभारी पंकज खरे ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि धौली खदान स्थित कंस्ट्रक्शन साइट पर लोगों ने 8 फीट लंबा सांप को देखा। सूचना मिलते ही फायर प्रभारी पंकज खरे ने सर्प विशेषज्ञ खलील मियां को सूचना दी। सर्प विशेषज्ञ खलील मियां फायर ब्रिगेड की गाड़ी से मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचते ही सर्प विशेषज्ञ खलील मियां ने 5 मिनट के अंदर सांप को को पकड़ लिया। सर्प विशेषज्ञ खलील मियां ने बताया कि अगर कहीं भी आपको सांप दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत हमें दें। आप को बता दें कि सर्प विशेषज्ञ खलील मियां अब तक सैकड़ो सांप को पकड़ चुके है।