
आपको भी खाना खाते समय आता है पसीना ...तो हो जाएं सतर्क, जानिए कारण और इलाज
भोपाल/ अकसर लोगों को आपने देखा होगा कि, उन्हें खाना खाते समय काफी पसीना आता है। ऐसे लोग आपके घर में भी हो सकते हैं। ऐसा ज्यादातर उन लोगों को होता है, जो तीखा और चटपटा खाना पसंद करते हैं। आमतौर पर गर्मियों के सीज़न में तीखा भोजन करने से किसी आम व्यक्ति को भी पसीना आता है, हालांकि ये एक आम बात है। लेकिन, जिन लोगों को सर्दी और बारिशों के सीज़न में भी खाना खाते समय भयंकर पसीना आता है। वो एक तरह की बीमारी है। हालांकि, अकसर लोग इस समस्या को इग्नोर कर देते हैं। इस तरह खाते समय पसीना आना हाइपरहाइड्रोसिस बीमारी के संकेत होते हैं। जो आगे चलकर आपके साथ साथ दूसरों की परेशानी का भी सबब बन जाती है।
ये होता है हाइपरहाइड्रोसिस
गर्मी में तीखा भोजन करते समय पसीना आना एक एक आम बात है, लेकिन किसी भी मौसम में भोजन करते समय पसीना आना बीमारियों के सकेत है। इस बीमारी से पसीने आने की समस्या रहती है। अगर ये समस्या ज्यादा बढ़ जाए, यानी आपको पसीना ज्यादा आने लगे, तो इससे शरीर में सोडियम की मात्रा कम हो सकती है, जिसके कारण शुगर लेवल बढ़ सकता है और आप डायबिटीज़ का शिकार हो सकते हैं।ऐसे व्यक्ति को मेनोपॉज़ का खतरा भी काफी हद तक बढ़ जाता है।
पढ़ें ये खास खबर- हनीट्रैप केस में सबसे बड़ी खबर, बरखा के पति ने खोले कई बड़े राज
इस बीमारी के लक्षण
गर्मी के मौसम में पसीना आना आम बात है मौसम ठीक होने पर भी आपको पसीना आ रहा है तो मतलब ये बीमारी का सकेत हो सकता है। इस बीमारी से आपके पसीने में बदबू आने लगती है
पढ़ें ये खास खबर- Sinus से हैं परेशान तो दवा नहीं ये कारगर मसाज दिलाएगा आपको आराम
इस बीमारी के होते ही आपको डॉक्टर से चेकउप कराना चाहिए। साथ ही, ज्यादा तीखा भोजन करने से बचना चाहिए। साथ ही, जिना हो सके खाने के साथ सलाद का सेवन करें। डॉक्टर पसीने की समस्या को रोकने के लिए इंजेक्शन लगाते हैं और दवा लेने की सलाह भी देते हैं। इस बीमारी के ज्यादा बढ़ जाने पर ऑप्रेशन भी एक विकल्प है।
Published on:
04 Oct 2019 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
