12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री सर्मथकों को नहीं किसी का डर, छात्रा से छेड़छाड़ करने के बाद भाई को पीटा

मंत्री सर्मथकों को नहीं किसी का डर, छात्रा से छेड़छाड़ करने के बाद भाई को पीटा

2 min read
Google source verification
teasing with mba student in ashoka garden sabji mandi

मंत्री सर्मथकों को नहीं किसी का डर, छात्रा से छेड़छाड़ करने के बाद भाई को पीटा

भोपाल। राजधानी में छेड़छाड़ की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला बीते सोमवार की शाम अशोका गार्डन सब्जी मंडी में सामने आया। जिसमें भाजपा मंत्री विश्वास सारंग के समर्थकों की गुंडागर्दी का मामला समाने आया है. इन सर्मथकों ने एमबीए छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। जब छात्रा के भाई ने उन गुड़ों का विरोध किया तो विरोध को देखकर मंत्री सर्मथकों ने लड़की के भाई पर तलवार और ड़डों से वार किया। आपको बता दें कि इस घटना के आरोपी पप्पू मंडी के कई पोस्टरर्स लगे हैं। जिसमें वे विश्वास सारंग के साथ दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी के अनुसार यह मामला अशोका गार्डन सब्जी मंडी का है। यहां आजाद नगर में रहने वाली एमबीए छात्रा अपने भाई के साथ सब्जी खरीदने, सब्जी मंडी गई थी। यहां पर पहले से ही मंत्री सर्मथकों की टोली मौजूद थी। जिनमें पप्पू मंडी, बबलू तोतला, बबलू दलाल और आशीष शामिल थे। इन सर्मथकों ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। अपनी बहन के साथ इस तरह की हरकत देख, जब छात्रा के भाई ने इन लोगों का विरोध किया, तो इन लोगों ने भाई पर तलवार और डंडे से वार करना शुरू कर दिया।

एमबीए छात्रा के अनुसार पप्पू, मंत्री विश्वास सारंग का समर्थक है। क्योंकि मंडी में विश्वास सारंग के होर्डिग्स और पोस्टर में पप्पू भी है। शायद इसलिए वे निडर होकर इस तरह की घटना को अंजाम देते है।

पुलिस ने बनाई परिजन से दूरी
इस घटना के बाद जब छात्रा और उसका परिवार अशोका गार्डन थाने में पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें भगा दिया। परिवार वालों ने बताया कि पुलिस ने मेडिकल के नाम पर रातभर कोई कारवाई नहीं की। घटना के चश्मदीद गवाह के होने के बाद भी पुलिस ने कोई प्रकिया नहीं की और परिवार वालों से दूरी बनाई रखी।

पुलिस के मुताबिक
अशोका गार्डन थाने की पुलिस के मुताबिक घटना के दौरान साधारण मारपीट हुई और साधारण मारपीट करने की धारा में आरापियों पर एफआईआर करने की बात कही है.