14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ स्नान के लिए घर से अकेली निकल गई किशोरी, कानपुर पहुंचते ही रोने लगी, हैरान कर देगा मामला

Mahakumbh 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का मामला, घर से बिना बताए महाकुंभ स्नान के लिए निकली किशोरी को ढूंढ़ते रहे पिता, थाने में करवाई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

2 min read
Google source verification
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Mahakubh 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किशोरी बिना कोई जानकारी दिए महाकुंभ स्नान के लिए अकेले ही घर से निकल गई। फिर जो हुआ वो जानकर हैरान रह जाएंगे आप।

ये है मामला

दरअसल, आनंद नगर बिजली कॉलोनी की एक किशोरी प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के इरादे से बिना जानकारी के ट्रेन में चढ़ गई। वह प्रयागराज (Prayagraj Mahakumbh) जाने के लिए अकेले ही घर से निकली थी। उसे प्रयागराज जाना था, लेकिन वह कानपुर (Kanpur) के पास गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पहुंच गई।

रेलवे पुलिस ने की पूछताछ तो फफक कर रो पड़ी

स्टेशन पर किशोरी को इधर- उधर भटकते देख जब रेलवे पुलिस (Railway Police) ने बात की तो, वह फफक कर रो पड़ी। उसकी बातें सुनकर आरपीएफ ने उसके पिता को फोन किया। पिता को फोन करते ही पता चला कि किशोरी के खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट भोपाल के थाने में दर्ज करवाई गई है।

किसी ने गलत ट्रेन में बैठाया

बताया गया कि किशोरी आनंद नगर बिजली कॉलोनी निवासी राजकुमार लोधी की बेटी है। उसका नाम रोशनी है। उसने बताया कि रविवार को महाकुंभ स्नान करने के लिए घर से निकली थी। इस दौरान किसी ने स्टेशन पर गलत ट्रेन में बैठा दिया और गोविंदपुरी पहुंच गई।

पिता ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की FIR, मेडिकल जांच करवार परिवार को सौंपा

जब बेटी से संपर्क नहीं हुआ तो, पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी थी। वहीं गोविंदपुरी जीआरपी ने उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। इसके बाद उसका मेडिकल जांच कराकर परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें: शादी में घोड़ी लेकर पहुंचा 16 साल का किशोर, गश खाकर गिरा, साइलेंट अटैक से थम गईं सांसें

ये भी पढ़ें: कलेक्टर को हाई कोर्ट की फटकार, जानें क्यों कहा- राज्य सरकार के लिए सोचने का समय…