1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 5 नियम, 31 मार्च नहीं आज ही निपटाएं ये जरूरी काम, जानें क्यों

बदलाव : टैक्स सेविंग के लिए ईएलएसएस में निवेश का आज ही आखिरी दिन लिए ईएलएसएस में निवेश का आज ही आखिरी दिन।

less than 1 minute read
Google source verification
5 rules will change from 1 april

1 अप्रैल से बदल जाएंगे ये 5 नियम, 31 मार्च नहीं आज ही निपटाएं ये जरूरी काम, जानें क्यों

पुरानी टैक्स प्रणाली में इनकम टैक्स में छूट के लिए इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ईएलएसएस) में निवेश करना चाहते हैं तो मार्च के अंतिम दिन का इंतेजार करने के बजाए 28 मार्च यानी आज ही इसकी प्रक्रिया कर दें। क्योंकि 29 मार्च यानी कल गुड फ्राइडे है। इसके बाद 30 मार्च को शनिवार और 31 मार्च को रविवार है। ऐसे में ये जरूरी काम आज ही निपटा लें, वरना मध्य प्रदेश समेत देशभर के संबंधित लोगों को परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है। क्योंकि अप्रैल लगते ही नियम बदल जाएंगे।

यह भी पढ़ें- दादी को पीटते हुए पति-पत्नी की वीडियो हुआ था वायरल, अब गिड़गिड़ाते नजर आए

1- ऑफलाइन आइटीआर फाइलिंग की शुरुआत की जाएगी।
2- क्रेडिट-डेबिट कार्ड से जुड़े बदलाव किए जाएंगे।
3- निःशुल्क लाउंज इस्तेमाल के नियम भी बदल जाएंगे।
4- एनपीएस में दोहरा सत्यापन तकराना होगा।
5- पीएफ खाता ऑटोमेटिक ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- घर की छत से गिरे कांग्रेस के दिग्गज नेता की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत, परिवार ने अंग दान किए

- फास्टैग केवाईसी कराना अनिवार्य : बिना केवाईसी वाले फास्टेंग को बैंक डीएक्टिव कर देगी।

- टैक्स सेविंग : इसके लिए 31 मार्च से पहले ही टैक्स बचत वाले विकल्पों में निवेश करें।

-पैन को आधार से लिंक कराएं : अगर आपने अब तक अपना पैन नंबर अपने आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आज ही उसे लिंक करा लें। वरना पैन नंबर रद्द हो जाएगा जो 1 हजार रुपए पेनल्टी देने के बाद ठीक होगा।