29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भोपाल में नजर आया दूसरा बाघ, मैनिट के बाद वाल्मी कैंपस में दहशत

फिर शहर में दिखा बाघ...। बाघ के जंगल में बना लिए रिजॉर्ट और फॉर्म हाउस...। अब जंगलों से शहर में आने लगा बाघ...।

2 min read
Google source verification

भोपाल

image

Manish Geete

Nov 15, 2022

tiger1.png

भोपाल। मध्यप्रदेश का भोपाल ऐसा शहर है जहां जंगल से निकल बाघ सड़कों पर आ जाते हैं। क्योंकि बाघ के जंगल में इंसान रहने पहुंचने लगा है। राजधानी के केरवा डैम से लेकर कलियासोत डैम तक जंगल है, वहां पर फार्म हाउस रिजॉर्ट बन गए हैं। इस कारण अब बाघ अक्सर ही शहरी आबादी वाले क्षेत्र में पहुंच जाता है। सोमवार को एक बार फिर राजधानी के वाल्मी इंस्टीट्यूट परिसर में नजर आया।

हाल ही में मैनिट में बाघ टी-421 के पकड़े जाने के एक माह बाद अब कलियासोत के किनारे बने वाल्मी कैंपस में बाघ का मूवमेंट नजर आया है। यह दूसरा बाघ है, परिसर के गार्ड को दिखा है। बाघ दिखने की घटना के बाद से वाल्मी परिसर में दहशत फैल गई है। वन विभाग ने यहां डेरा डाला हुआ है। फारेस्ट विभाग तलाशी में जुटा है। कैंपस के रहवासियों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।

यह भी पढ़ेंः

शहर में घूम रहा है बाघ, दानिश हिल्स से लेकर मैनिट तक दहशत

कई बार दिखता है बाघ

इससे पहले बाघ केरवा डैम की पहाड़ी से कलियासोत डैम को पार करते हुए मैनिट परिसर में आ गया था। बाघ इस परिसर में 15 दिनों तक छुपा रहा। रात को उसने मवेशियों का भी शिकार किया। इस दौरान स्टूडेंस से होस्टलों को भी खाली करवा लिया गया था। अंततः बाघ परिसर में लगाए गए पिंजरे में आ गया। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया।

जब कुलपति के बंगले पहुंच गया था बाघ

एक बार बाघ कलियासोत डैम को पार करते हुए चूना भट्टी स्थित भोज यूनिवर्सिटी परिसर में आ गया था। वो यहां के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। इसके बाद यूनिवर्सिटी परिसर में दहशत फैल गई थी। बाघ कुलपति के बंगले में भी घुस गया था।

यह भी पढ़ेंः

Live Report: सिर्फ 30 फीट दूर था बाघ, 3 मिनट तक नजरें मिलाते रहे
कर्नाटक और मध्यप्रदेश में से कौन-सा राज्य बनेगा टाइगर स्टेट, यह है अपडेट
टाइगर स्टेट में पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगह है कान्हा, जानिए दिलचस्प फैक्ट्स
भोपाल शहर में फिर दिखा टाइगर, लोगों से कुछ ही कदम दूर था, देखें VIDEO
टाइगर स्टेट में बढ़ते बाघ, घटता बसेरा, पढ़ें पत्रिका की खास खबर
फिर सड़क पर आ गए बाघ और दो शावक, कई बार दिखता है इस शहर में ऐसा नजारा
भारत के केंद्र में है खूबियों का खजाना, इसलिए अलग है मध्य प्रदेश

Story Loader