6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Today Petrol Diesel Rate: जानिए आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम क्या हैं

मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल के दाम 74.17 पैसे प्रति लीटर है, जो पिछले एक महीने में अब तक 2 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर कम हुए है। हालांकि, कल से आज तक पेट्रोल के दामों में 01 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। वहीं, डीजल के दामों पर नजर डालें तो एमपी में आज इसके दाम 66.28 पैसे प्रति लीटर है, जो इसी अवधि में अब तक 2.24 पैसे प्रति लीटर कम हुए है। इसके दामों में भी कल से लेकर आज तक 01 पैसे की मामूली बढ़त हुई है।

2 min read
Google source verification
diesel pipeline

diesel pipeline

भोपालः मध्य प्रदेश में लगातार एक महीने से भी ज्यादा समय से पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। वहीं, पिछले बारह दिनों से रोजाना पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन आज जहां पेट्रोल के 01 पैसा कम हुए, वहीं डीज़ल के दाम 01 पैसे बढ़े। पेट्रोल-डीजल के दामों में आ रहे इस उतार चढ़ाव का कारण इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दामों में हो रहे उतार चढ़ाव के चलते हो रहा है। तो आइये जानते हैं, कि प्रदेश के मुख्य शहरों में आज क्या खुले हैं पेट्रोल-डीजल के दाम।

MP में अब विश्व के 3 नहीं 4 धरोहर स्थल, भगवान राम के धाम को भी मिला इसमें स्थान, जानिए कैसे

(today Petrol diesel rate in mp) MP में आज पेट्रोल-डीजल का रेट

फिलहाल, मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल के दाम 74.17 पैसे प्रति लीटर है, जो पिछले एक महीने में अब तक 2 रुपये 70 पैसे प्रति लीटर कम हुए है। हालांकि, कल से आज तक पेट्रोल के दामों में 01 पैसे प्रति लीटर कम हुए हैं। वहीं, डीजल के दामों पर नजर डालें तो एमपी में आज इसके दाम 66.28 पैसे प्रति लीटर है, जो इसी अवधि में अब तक 2.24 पैसे प्रति लीटर कम हुए है। इसके दामों में भी कल से लेकर आज तक 01 पैसे की मामूली बढ़त हुई है।

UNESCO ने भी माना विश्व धरोहर है भगवान राम का घर

(today Petrol diesel rate in mp) लगातार कम हो रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

इधर, राजधानी भोपाल में आज पेट्रोल के दाम 73.51 पैसे हैं, जो कल से लेकर आज तक 2 पैसे कम हुए हैं। वहीं, आज भोपाल में डीजल के दाम 65.68 रुपये प्रति लीटर है, जो कल और आज एक समान हैं। हालांकि, जानकारों का अनुमान है कि, आगामी दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट आएगी।

क्या आपके शरीर में भी है खास विटामिन्स की कमी? इन संकेतों से पहचाने

(Petrol diesel rate today) एमपी के प्रमुख शहरों में आज के दाम

-इंदौरः पेट्रोल-73.69/ डीज़ल-65.87 दाम हैं।
-उज्जैनः पेट्रोल-73.97/ डीज़ल-66.12 दाम हैं।
-जबलपुरः पेट्रोल-73.66/ डीज़ल- 65.84 दाम हैं।
-ग्वालियरः पेट्रोल-73.69/ डीज़ल-65.84 दाम हैं।
-सागरः पेट्रोल-73.47/ डीज़ल-65.63 दाम हैं।
-भोपालः पेट्रोल-73.51/ डीज़ल-65.68 दाम हैं।