Umang Singhar- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मंगलवार का भोपाल दौरा अभी भी चर्चा में बना हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी पर उनका बयान सुर्खियों में है।
Umang Singhar- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का मंगलवार का भोपाल दौरा अभी भी चर्चा में बना हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी पर उनका बयान सुर्खियों में है। हालांकि बीजेपी ने राहुल गांधी को बचकाना बताते हुए उनकी घोर निंदा की है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष के नेता जिस तरह से मर्यादा को ताक पर रखकर बोल रहे हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश सरकार के कुछ मंत्रियों ने भी राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई। प्रदेश के मंत्री तुलसीराम सिलावट ने तो इस बयान को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर कड़ा कमेंट कर दिया। हालांकि यह कमेंट उन्हें महंगा पड़ गया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंत्री तुलसीराम सिलावट को उनकी कांग्रेसी पृष्ठभूमि की याद दिलाई और कहा कि कांग्रेस की ही कृपा से वे चार दशक तक पार्षद से लेकर मंत्री तक बने।
राहुल गांधी द्वारा पीएम पर दिए गए बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इसी क्रम में सांवेर से विधायक और प्रदेश के जल संसाधन विभाग के केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कांग्रेस में परिवारवाद को लेकर राहुल गांधी को घेरा। इसपर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पलटवार करते हुए मंत्री सिलावट को कांग्रेसी अतीत याद दिलाते हुए कठघरे में खड़ा कर दिया।
मंत्री तुलसी सिलावट ने पीएम नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के बयान पर अपने एक्स हेंडल पर कमेंट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा—
"जी हुज़ूर " का सार्थक अर्थ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बेहतर कौन समझ सकता है। जब सदियों तक उन्होंने एक ही परिवार की जी हुजूरी करनी पड़ी। इमरजेंसी की जी हुजूरी, PoK छोड़ने की जी हुजूरी, चीन की जी हुजूरी। कई ऐसी विदेशी आक्रांताओं की जी हुजूरी जो देश के लिए खतरनाक साबित हुई।
आदरणीय नरेंद्र मोदीजी के लिए अनर्गल बयान देने से क्या राहुल जी कांग्रेस के कर्मों को छुपा सकते हैं?
इसपर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पलटवार किया। उन्होंने अपने ट्वीट में मंत्री तुलसी सिलावट को उनका कांग्रेसी अतीत याद दिलाया। उमंग सिंघार ने अपने एक्स हेंडल पर लिखा—
तुलसीराम सिलावटजी,
मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि सन् 1982 से 2020 तक करीब 40 साल आप भी कांग्रेस परिवार के सदस्य रह चुके हैं। सामान्य कार्यकर्ता से लेकर पार्षद, 4 बार विधायक और मंत्री बनने तक का मौका इसी पार्टी ने आपको दिया।
मुझे गर्व है कि कांग्रेस में ऐसे असंख्य बब्बर शेर मौजूद हैं जिन्होंने पद और पैसे की लालसा में रातों-रात अपनी वैचारिक निष्ठा की बलि नहीं दी और आज भी जनता के हक़ की आवाज़ को बुलंद करने के लिए दिन-रात तत्पर हैं।
इतिहास को भूलना अवसरवाद ही नहीं, अहसान फरामोशी भी है।