
मध्य प्रदेश में महंगी हुई सब्जियां।
Vegetable Price Hike in MP: जून के महीने में हरी सब्जियों के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं। टमाटर 80 रुपए प्रतिक किलो बिक रहा है तो आलूका भाव (Potato Price) 40 रुपए किलो पहुंच गया है। प्याज के दाम (Onion Price) और लहसुन के दाम (Garlic Price) से मध्य प्रदेश में तडक़ा लगाना महंगा हो गया है। हरी धनिया तो 200 रुपए प्रतिकिलो से भी ज्यादा महंगी बिक रही है। सब्जियों की यह महंगाई अभी कम से कम डेढ़ महीने तक रहेगी।
सब्जियों के अलावा दालों की कीमत में भी करीब 11 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर ने दालों के दाम भी जारी किए हैं।
प्याज के दाम 60 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। थोक सब्जी विक्रेता हरिओम खटीक का बताया कि सब्जियों की आवक कम है। मई तक 25 रुपए किलो बिकने वाला प्याज थोक में 37.83 रुपए है।
Updated on:
24 Jun 2024 09:17 am
Published on:
24 Jun 2024 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
