30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाले के पानी में सब्जी धोने वाला पकड़ाया, पुलिस से बोला- इस तरह रोज धोता था सब्जी

हनुमानगंज थाना पुलिस कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान छोला मंदिर इलाके में रहने वाले धर्मेंद्र अहिरवार के रूप में हुई है।

2 min read
Google source verification
News

नाले के पानी में सब्जी धोने वाला पकड़ाया, पुलिस से बोला- इस तरह रोज धोता था सब्जी

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सिंधी कॉलोनी चौराहे पर नाले के गंदे पानी से सब्जी धोकर बेचने वाला युवक गिरफ्तार कर लिया गया है। हनुमानगंज थाना पुलिस कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान छोला मंदिर इलाके में रहने वाले धर्मेंद्र अहिरवार के रूप में हुई है। पूछताछ में धर्मेंद्र ने बताया कि, जहां उसका वीडियो वायरल हुआ है, वहीं नजदीक एक पानी की लाइन फूटी हुई है। जिससे पानी निकलते हुए नाले में जाता है। वो रोजाना वहीं अपनी सब्जी धोता है।


पूछताछ में आरोपी धर्मेंद्र ने न सिर्फ वहां से खुद सब्जी धोना कबूल किया बल्कि उसने ये भी बताया कि, मंडी से सब्जी लाने वाले कई व्यापारी इसी पानी का इस्तेमाल करते हैं। थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि, गंदे पानी से सब्जी धोने का वीडियो सामने आने के बाद मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र दुबे द्वारा अज्ञात शख्स के खिलाफ मामाला दर्ज कराया था। वहीं, वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है।

पढ़ें ये खास खबर- Metro Vacancy: दो लाख रुपये तक सैलरी, जानिए अंतिम तारीख और आवेदन का तरीका


जिम्मेदारों की लापरवाही ने दिया जुर्म को न्योता

बता दें कि, पिछले करीब 6 महीने से सिंधी कॉलोनी चौराहे पर कुछ दुकानों के सामने से पानी की पाइपलाइन का पानी फिजूल नाले में बह रहा है। इलाके के लोगों की मानें, तो लीक पड़ी पाइपलाइन कोलार की है। हमेशा पानी बहने से यहां पिछले कई दिनों से गंदगी भी पसरी रहती है। आसपास के दुानदारों का कहना है कि, इस संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। रोजाना तड़के ये सब्जी वाले बेचने से पहले यहीं अपनी सब्जियां धोते हैं। कई बार तो यहां सब्जी का इतना कचरा हो जाता है कि, उसके लिए अलग से सफाई करनी पड़ती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, सब्जी धोने का ये वीडियो...