13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के लिए दर्दनाक दिन, 9 बच्चों की डूबने से मौत, सगे भाई-बहनों ने भी दम तोड़ा, मचा कोहराम

VIDISHA DROWNING CASE SINGRAULI DAM DROWNING CASE प्रदेश के 9 बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
VIDISHA DROWNING CASE SINGRAULI DAM DROWNING CASE VIDISHA CUTAN RIVER CASE

VIDISHA DROWNING CASE SINGRAULI DAM DROWNING CASE VIDISHA CUTAN RIVER CASE

VIDISHA DROWNING CASE SINGRAULI DAM DROWNING CASE VIDISHA CUTAN RIVER CASE मंगलवार का दिन एमपी के लिए बेहद दर्दनाक साबित हुआ। प्रदेश के 9 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। इनमें सगे भाई बहन भी शामिल हैं। एक एक कर हुई इन बच्चों की मौतों से कोहराम मच गया। विदिशा में 3 मासूम बच्चे नदी में डूब गए जबकि सिंगरौली में सगी बहनें डेम में डूब गईं। उधर एमपी के बड़वानी के चार भाई बहनों की महाराष्ट्र के पिंपरखेड में डूबने से मौत हो गई।

मध्यप्रदेश में राखी का दूसरा दिन कई भाई बहनों के लिए मनहूस साबित हुआ। प्रदेश के विदिशा और सिंगरौली में हादसे में 5 मासूम बच्चों की मौत हो गई। प्रदेश के 4 बच्चों ने महाराष्ट्र में दम तोड़ा। 9 मासूमों की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इन बच्चों की मौतों पर शोक जताया।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहना की राशि बढ़ाने का सीएम का बड़ा ऐलान, ट्वीट कर दी खुशखबरी

विदिशा के गंजबासौदा के पास के मोहाली के कुछ बच्चे सुनारी की क्यूटन नदी में नहा रहे थे। बारिश के कारण नदी उफन रही थी जिससे तीन बच्चे डूब गए। 14 साल के ऋषि, 15 साल के कृष्णा और 15 साल के उत्तम की मौत हो गई। तीनों के शव बरामद कर लिए गए। एसडीएम विजय राय भी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : लाड़ली बहनों के लिए शिवराजसिंह ने फिर किया बड़ा ऐलान, ट्वीट कर बताया प्लान

विदिशा के इस हादसे में बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी शोक जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें : कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, देश में गृहयुद्ध छिड़ने की आशंका जताई, मची खलबली

सिंगरौली में झिगुरदा की दो सगी बहनें स्टाप डेम में डूब गईं। विजय सिंह गोंड की 7 साल की बेटी ईशा सिंह और 3 साल की आकांक्षा नहाने चली गईं थीं। काफी देर तक जब घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने तलाश शुरु की। डेम के किनारे पर दोनों के कपड़े मिले और कुछ देर बाद दोनों बहनों के शव भी तैरते दिखे।

यह भी पढ़ें : एमपी में बड़ा बदलाव, भोपाल की जगह बनी नई धार्मिक राजधानी, शिफ्ट हुए अफसर

एमपी के चार बच्चे महाराष्ट्र में भी डूबे। महाराष्ट्र के पिंपरखेड में बड़वानी की 9 साल की रोशनी, 7 साल की शिवांजलि, 5 साल की आराध्या और 3 साल के आर्यन की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इनके साथ दो और बच्चे भी तालाब में डूब रहे थे लेकिन उन्हें बचा लिया गया। बड़वानी के इन बच्चों के मां पिता महाराष्ट्र मजदूरी करने गए थे।