
कुछ मंत्रियों के चेहरे सामने आए हैं जिन्हें पद देना तय माना जा रहा
एमपी में मंत्रिमंडल गठन की कवायद अभी चल रही है। मंत्रियों के चयन पर
सीएम डॉ. मोहन यादव दिल्ली में दिग्गजों से मिले। जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल का गठन अब सोमवार तक हो सकता है। मंत्रिमंडल से पहले खेमों को साधने और डैमेज कंट्रोल की भी रणनीति बनाई जा रही है। इस बीच कुछ मंत्रियों के चेहरे सामने आए हैं जिन्हें पद देना तय माना जा रहा है।
प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल गठन का सभी को इंतजार है। किसे मौका मिलेगा और किसे नहीं, इस पर कयास लगाए जा रहे हैं। मंत्रिमंडल गठन के सिलसिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से चर्चा की। माना जा रहा है कि सोमवार तक मंत्रिमंडल गठन का ऐलान हो सकता है।
अहम बात ये है कि जिन विधायकों को मंत्री नहीं बनाया जाना है, उन्हें और उनके खेमों को साधने के लिए वरिष्ठ नेताओं से डैमेज कंट्रोल कराने की नीति अपनाई जाएगी। इसके बाद मंत्रिमंडल गठन का ऐलान होगा।
सीएम डॉ. मोहन ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। करीब आधे घंटे तक मध्यप्रदेश के आगामी कदमों, मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी सीएम मिले। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, फग्गन सिंह कुलस्ते से भी सीएम ने मुलाकात की।
मुलाकातों में सियासी कदमों से लेकर मंत्रिमंडल और राज्य की योजनाओं तक पर चर्चा की गई। सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल भी रहे।
नए चेहरे होंगे ज्यादा
मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों को रिपीट करने के बजाय नए चेहरे ज्यादा होंगे। राकेश सिंह, प्रहलाद पटेल व कैलाश विजयवर्गीय की भूमिका को लेकर भी मुख्यमंत्री की पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री शाह से चर्चा हुई। इसमें अनुभवी, वरिष्ठों का संतुलन भी रहेगा।
इन्हें मंत्री पद मिलने की पूरी संभावना
सांसद से विधायक बनने वालों में प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, रीति पाठक, राव उदयप्रताप सिंह के मंत्री बनने की पूरी संभावना है। कैलाश विजयवर्गीय को भी मौका मिल सकता है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर से भी एक-एक मंत्री बनेगा। बार-बार मंत्री बने विधायकों को बाहर किया जा सकता है।
Published on:
23 Dec 2023 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
