30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाकू से गला रेतकर डैम में फेंकी बीवी की लाश, घर लौटा और फिर जानिए क्या हुआ

3 साल बड़ी लड़की से हुई थी शादी...लड़के के पिता बोले- बीवी के पैर तक दबाता था बेटा

2 min read
Google source verification
bhopal_news.jpg

भोपाल. भोपाल में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है यहां पहले एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की और फिर उसकी लाश को डैम में फेंक दिया। पत्नी की लाश को डैम में फेंकने के बाद पति घर पहुंचा और फिर उसने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आशंका जताई जा रही है कि पति पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

प्यार भरी बातें करते करते पत्नी को उतारा मौत के घाट
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुभाष कॉलोनी में रहने वाले 23 साल के युवक अफजल खान ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अफजल की पत्नी अनम खान की लाश पुलिस को हथाईखेड़ा डैम से बरामद हुई थी। अनम को बेरहमी से गला रेतकर और फिर पेट में चाकू मारकर मारा गया है और फिर उसकी लाश को डैम में फेंका गया था। वहीं अफजल के शरीर पर भी चोट के निशान मिले हैं जिससे आशंका है कि पत्नी की हत्या करने के बाद अफजल ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। पत्नी अनम शुक्रवार की सुबह 10 बजे काम के लिए निकली थी और देरशाम तक जब घर नहीं लौटी तो परिजन ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि शनिवार की सुबह अनम के परिजन ने पुलिस को सूचना दी कि अनम की लाश हथाईखेड़ा डैम से मिली है।

यह भी पढ़ें- विचलित कर देंगी ये तस्वीरें : चलती ट्रेन से मां ने बच्चों को फेंका और फिर खुद भी कूदी

साथ में मिली पति-पत्नी की मोबाइल लोकेशन
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने जब पति अफजल और पत्नी अनम की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो पाया कि शुक्रवार को दोनों की मोबाइल लोकेशन हथाईखेड़ा डैम पर थी। बाद में पति की लोकेशन उसके घर पर मिली जबकि पत्नी अनम की लोकेशन हथाईखेड़ा डैम ही बता रही है। जिससे अंदेशा है कि पति घुमाने के बहाने पत्नी को डैम पर ले गया था और वहां पर बातें करते-करते वक्त उसकी हत्या कर शव को डैम में फेंक दिया। पुलिस के अफजल के खून से सने कपड़े भी मिले हैं। वहीं दूसरी तरफ अफजल के पिता ने बताया कि बहू अनल बेटे को बेहद परेशान करती थी। बेटा बीवी के पैर तक दबाता था वो कहती थी कि परिवारवालों के दबाव में आकर उसने अफजल से शादी की है।

यह भी पढ़ें- मोबाइल लेने घर लौटा तो खिड़की ने खोला ऐसा राज कि जानकर रह जाएंगे हैरान