
भोपाल. भोपाल में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है यहां पहले एक युवक ने अपनी पत्नी की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की और फिर उसकी लाश को डैम में फेंक दिया। पत्नी की लाश को डैम में फेंकने के बाद पति घर पहुंचा और फिर उसने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आशंका जताई जा रही है कि पति पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था। घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्यार भरी बातें करते करते पत्नी को उतारा मौत के घाट
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुभाष कॉलोनी में रहने वाले 23 साल के युवक अफजल खान ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अफजल की पत्नी अनम खान की लाश पुलिस को हथाईखेड़ा डैम से बरामद हुई थी। अनम को बेरहमी से गला रेतकर और फिर पेट में चाकू मारकर मारा गया है और फिर उसकी लाश को डैम में फेंका गया था। वहीं अफजल के शरीर पर भी चोट के निशान मिले हैं जिससे आशंका है कि पत्नी की हत्या करने के बाद अफजल ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। पत्नी अनम शुक्रवार की सुबह 10 बजे काम के लिए निकली थी और देरशाम तक जब घर नहीं लौटी तो परिजन ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस उसकी तलाश कर ही रही थी कि शनिवार की सुबह अनम के परिजन ने पुलिस को सूचना दी कि अनम की लाश हथाईखेड़ा डैम से मिली है।
साथ में मिली पति-पत्नी की मोबाइल लोकेशन
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने जब पति अफजल और पत्नी अनम की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो पाया कि शुक्रवार को दोनों की मोबाइल लोकेशन हथाईखेड़ा डैम पर थी। बाद में पति की लोकेशन उसके घर पर मिली जबकि पत्नी अनम की लोकेशन हथाईखेड़ा डैम ही बता रही है। जिससे अंदेशा है कि पति घुमाने के बहाने पत्नी को डैम पर ले गया था और वहां पर बातें करते-करते वक्त उसकी हत्या कर शव को डैम में फेंक दिया। पुलिस के अफजल के खून से सने कपड़े भी मिले हैं। वहीं दूसरी तरफ अफजल के पिता ने बताया कि बहू अनल बेटे को बेहद परेशान करती थी। बेटा बीवी के पैर तक दबाता था वो कहती थी कि परिवारवालों के दबाव में आकर उसने अफजल से शादी की है।
Published on:
15 May 2022 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
