3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्णाक सूर्य मंदिर बचाने के लिए सीएम ने केंद्र को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोर्णाक सूर्य मंदिर के क्वालिटी सरंक्षण की जरूरत है, पटनायक ने कोर्णाक के रखरखाव पर जांच की मांग की

less than 1 minute read
Google source verification
sun tample file photo

sun tample file photo

(पत्रिका ब्यूरो,भुवनेश्वर): सरकारी महकमें की लापरवाही के कारण विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त ओडिशा का कोर्णाक सूर्य मंदिर का ढांचा जर्जर होता जा रहा है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा को लिखे पत्र में सूर्य मंदिर को बचाने की गुहार की है। पटनायक ने कोर्णाक मंदिर की हालत पर जांच बैठाने की मांग की। मंदिर के ढांचे से पत्थर टूट-टूटकर गिर रहे हैं।


केंद्र को लिखे पत्र में उन्होंने कोर्णाक मंदिर की खूबियां गिनायीं। साथ ही इसका इतिहास बताया। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से नवीन ने पत्र में बताया कि तराशे गए पत्थर टूट रहे हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग पुराने पत्थरों के बदले साधारण पत्थर लगा रहा है। रखरखाव का जिम्मा इसी पर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोर्णाक सूर्य मंदिर के क्वालिटी सरंक्षण की जरूरत है। पटनायक ने कोर्णाक के रखरखाव पर जांच की मांग की।


इससे पहले भी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री महेश शर्म्रा को पत्र लिख चुके हैं। तब सूर्य मंदिर में भीषण जलभराव हो गया था। नवीन ने यह भी कहा है कि उनकी सरकार खुद यह कार्य करा सकती है यदि केंद्र सरकार की अनुमति मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की देखरेख में यह कार्य कराया जाए। जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बरसात का पानी दो-दो दिन तक भरा रहता है। पटनायक ने कहा कि विश्व धरोहर कोर्णाक का सूर्य मंदिर को बचाना प्राथमिकता होनी चाहिेए।