9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG Naxal Encounter: बीजापुर में 1 नक्सली ढेर, बारिश में भी अभियान जारी… हथियार भी बरामद

CG Naxal Encounter: बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क में नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने सर्चिंग अभियान प्रारंभ किया है।

नक्सली गिरफ्तार (photo-unsplash)
नक्सली गिरफ्तार (photo-unsplash)

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क में नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमों ने सर्चिंग अभियान प्रारंभ किया है। यह अभियान शुक्रवार से ही जारी है, जिसमें सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर लगातार मुठभेड़ हो रही है।

CG Naxal Encounter: इंद्रावती नेशनल पार्क क्षेत्र में बड़ा ऑपरेशन

CG Naxal Encounter: सर्चिंग के दौरान मुठभेड़ स्थल से अब तक एक पुरुष नक्सली का शव हथियार सहित बरामद किया गया है। हालांकि, ऑपरेशन अभी भी जारी है, ऐसे में सुरक्षा कारणों से अधिक जानकारी साझा नहीं की जा रही है।

एसपी जितेंद्र यादव ने बताया की सुरक्षा बलों का यह अभियान बीहड़ और अति संवेदनशील जंगल क्षेत्र में चलाया जा रहा है। अभियान की समाप्ति के पश्चात विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से एक बार फिर नक्सलियों नेटवर्क को गहरा झटका लगा है।