7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर चल रही ताबड़तोड़ फायरिंग, मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, इलाके में हड़कंप

Bijapur-Dantewada Encounter: बीजापुर-दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी चल रही है, जिसमें एक नक्सली मारा गया।

less than 1 minute read
Google source verification
बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर एनकाउंटर (Photo source- Patrika)

बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर एनकाउंटर (Photo source- Patrika)

Bijapur-Dantewada Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन जारी है। पुलिस को नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। अब तक की जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं। जवान पूरी सतर्कता के साथ मोर्चे पर डटे हुए हैं और इलाके में व्यापक सर्चिंग अभियान जारी है।

Bijapur-Dantewada Encounter: सुरक्षा कारणों से जानकारी गोपनीय

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी गोपनीय रखी गई है। ऑपरेशन के समाप्त होने के बाद ही पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।

स्थिति पर नजर

Bijapur-Dantewada Encounter: इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी बढ़ा दी गई है। इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान जैसे संवेदनशील क्षेत्र में ऑपरेशन चलाना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन सुरक्षा बल मुस्तैदी से कार्य कर रहे हैं।