12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023 : सरकारें बदली, पर नहीं बदली बासागुड़ा की तकदीर

CG Election 2023 : कभी चिरौंजी के लिए अंतर्राजीय राज्यों के व्यापारियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा बासागुड़ा गांव आज वीरान हो चुका है।

2 min read
Google source verification
CG Election 2023 : सरकारें बदली, पर नहीं बदली बासागुड़ा की तकदीर

CG Election 2023 : सरकारें बदली, पर नहीं बदली बासागुड़ा की तकदीर

बीजापुर। CG Election 2023 : कभी चिरौंजी के लिए अंतर्राजीय राज्यों के व्यापारियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा बासागुड़ा गांव आज वीरान हो चुका है। गांव की नेस्तनाबुद मकान स्वत: इसकी गवाही देती हैं। बीजापुर जिला मुख्यालय से करीब 52 किमी दूर बसे बीजापुर का बासागुड़ा का साप्ताहिक बाजार सलवा जुडूम से पहले गुलजार हुआ करता था। अब बासागुड़ा बाजार की रौनक पहले जैसी नहीं रही। साल 2005 में सलवा जुडूम के प्रादूूर्भाव के बाद बाजार की रौनक फीकी पड़ गई। नक्सल और सलवा जुडूम में जवाबी हिंसा से त्रस्त गांव के लोग पलायन कर गए। तालपुेरू नदी के एक छोर पर जुडूम शिविरार्थियों का कैम्प तो उस पार नक्सलियों की धमक ।

यह भी पढ़ें : मनाबार- जरती के बीच फिर से लैंडस्लाइड, तीन घंटे तक प्रभावित रही ट्रेन

हिंसा-प्रतिहिंसा के बीच जायदाद को वहीं छोड़ पलायन किया यहां के ग्रामीणों ने

करीब डेढ़ दशक से ज्यादा समय बीतने के बाद भी बासागुड़ा गांव आज भी आबाद और बाजार गुलजार नहीं हो पाया है। इस बीच साल 2018 में सत्तासीन भाजपा को दरकिनार कर बासागुड़ा समेत बीजापुर वि.स. में कांग्रेस सत्तासीन हुई जरूर, लेकिन सरकारें बदली, प्रतिनिधित्व के मुखौटै बदले जरूर, लेकिन बदली नही ंतो बासागुड़ा के बाशिंदों की तकदीरें।

यह भी पढ़ें : Bastar Dussehra festival 2023 : नौ दिनों तक गड्ढे में बैठकर करेंगे साधना तब बनेंगे जोगी

मूलत: कृषि बाहुल्य इस इलाके में आज भी एक चक्रीय फसल पर कृषक निर्भर हैं। गांव को बैलाडिला की पहाड़ियों से निकलने वाली तालपेरू नदी दो भाग में विभाजित करती है, तालपेरू पर सिंचाई के लिए बांध और नहर की मांग पर मौजूदा सरकार, विधायक ने कभी गंभीरता नहीं दिखाई। जिसे लेकर मौजूदा सरकार से किसानों की उम्मीदें थी। नतीजतन खरीफ की फसल जोतने वाले किसान दोहरी फसल ना ले पाने की वजह से पड़ोसी राज्य तेलंगाना में मिर्च तोड़ने के लिए मजदूरी करने पलायन को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें : मिनी माता पुरस्कार से सम्मानित रुक्मणी चतुर्वेदी की आर्थिक दशा खराब, 75 वर्षीय बुजुर्ग पिता के भरोसे चल रही जिंदगी

गांव के कई मोहल्लों तक पक्की सड़कों का जाल आज तक बुना नहीं गया

वीरान हो चुके बासागुड़ा की व्यथा यही नहीं थमती बल्कि गांव के कई मोहल्लों तक पक्की सड़कों का जाल आज तक बुना नहीं गया। जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। और तो और गांव का बस प्रतीक्षालय गांव में बनने की बजाए गांव से बाहर एक से डेढ़ किमी दूर, अस्पताल तालपेरू नदी के उस पार, जहां रात बे-रात कोई बीमार पड़ जाए तो सुरक्षा बलों की अनुमति के बिना मरीज को अस्पताल ले जाना मुश्किल, मशहुर साप्ताहिक बाजार में पसरा सन्नाटा सरकारी घोषणाओं का मुंह चिड़ाती नजर आती हैं।

बहरहाल निकट चुनाव में बीजापुर के बासागुड़ा गांव की व्यथा राजनीतिक दलों के लिए बड़ा चुनावी मुद्दा ना हो, लेकिन स्याहा सच तो यही कि दो दशक से वीरान इस गांव की सुध लेने की जहमत शायद ही मौजूदा या पूर्ववर्ती सरकार ने उठाई हो, अगर उठाई होती तो शायद उनके जख्म आज भी ताजा नहीं होते, जिनके घाव बीस साल बाद भी हरे हैं।