25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Naxal News: बीजापुर मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी सहित 3 नक्सली ढेर, 2025 में अब तक 146 नक्सली मारे गए

CG Naxal News: पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय ने संयुक्त रूप से बताया कि इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने तीन हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है।

3 min read
Google source verification
CG Naxal News: नक्सली जहां बिना डरे महीनेभर की करते थे मीटिंग, वहीं हो रहा सफाया… सेफ जोन में भी कम पड़ रही छिपने की जगह

CG Naxal News: बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। फोर्स ने इंद्रावती क्षेत्र के जंगल में चलाए गए एक नक्सल विरोधी अभियान में अम्बेली ब्लास्ट का मास्टरमाइंड और माटवाड़ा एलओएस का कमांडर, एसीएम अनिल पूनेम मार गिराया है। इस मुठभेड़ में अब तक कुल तीन वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, जबकि दो अन्य की पहचान अभी की जा रही है।

CG Naxal News: मारे गए नक्सली पर था 5 लाख रुपए का इनाम

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जिले के इंद्रावती क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की खुफिया जानकारी मिलने के बाद डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम ने यह अभियान चलाया था। सुबह लगभग 9:00 बजे इंद्रावती क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो रुक-रुक कर जारी रही।

इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब उन्होंने अम्बेली ब्लास्ट के मुख्य साजिशकर्ता, अनिल पूनेम को मार गिराया। मारे गए नक्सली पर पुलिस ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने 3 नग 12 बोर राइफल, सिंगल शॉट राइफल के साथ-साथ भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सल सामग्री भी बरामद की है। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने इस ऑपरेशन को खुफिया जानकारी पर आधारित एक प्रभावी कार्रवाई बताया।

दंतेवाड़ा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय ने संयुक्त रूप से बताया कि इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने तीन हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वर्ष 2025 में बीजापुर जिले में पिछले 102 दिनों में कुल 86 हार्डकोर नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि 173 को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 179 ने आत्मसमर्पण किया है।

यह भी पढ़ें: CG Naxal Encounter: मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर, बीजापुर में 18 और कांकेर में मारे गए 4, DRG का एक जवान शहीद

ऑपरेशन सूर्य किरण के तहत सफलता

बस्तर एनकाउंटर का एक पैटर्न लगातार सफल हो रहा है। जवान रात के अंधेरे में ऑपरेशन पर निकलते हैं और सूरज की पहली किरण के साथ एनकाउंटर शुरू कर देते हैं। इस तरह के ऑपरेशन को ऑपरेशन सूर्य किरण नाम दिया गया है। शनिवार को नेशनल पार्क में हुए एनकाउंटर का पैटर्न भी यही था। रात में ऑपरेशन लांच करने से फायदा यह होता है कि सुबह तक जवान नक्सलियों के मूवमेंट को समझ लेते हैं और उजाला होते ही निशाना साधते हैं।

8 जवान मारे गए थे अंबेली ब्लास्ट में

बीजापुर जिले के अंबेली में इसी साल 6 जनवरी को नक्सलियों ने बीच सडक़ पर आईईडी ब्लास्ट किया था। इस ब्लास्ट की चपेट में आने से डीआरजी के 8 जवान शहीद हो गए थे। वहीं एक सिविलियन ड्राइवर भी मारा गया था। सभी जवान ऑपरेशन से लौट रहे थे तभी वे ब्लास्ट का शिकार बन गए। धमाका इतना जोरदार था कि सडक़ पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया था और वाहन के परखच्चे उड़ गए थे। गाड़ी के पार्ट्स 30 फीट दूर तक और पेड़ पर 25 फीट ऊंचाई पर मिले थे।

सराहनीय सफलता

विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री: बीजापुर जिले के इंद्रावती क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबल मुठभेड़ में 3 नक्सलियों को मार गिराया है। जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुशल नेतृत्व में मार्च 2026 तक देश-प्रदेश से लाल आतंक का खात्मा तय है।

नक्सलियों के मंसूबे नाकाम,20 किलो आईईडी बरामद

CG Naxal News: जिले के कुटरू थाना क्षेत्र में शनिवार कों सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की एक साजिश कों विफल कर दिया | इस दौरान रानीबोदली-कत्तूर मार्ग पर नक्सलियो द्वारा प्लांट 20 किलो शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस को जवानों ने बरामद कर उसे सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, कुटरू थाना और कैम्प रानीबोदली से 16/ए कंपनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की एक 16 ए की टुकड़ी अन्य जवानो के साथ क्षेत्र में गश्त और डीमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी। शनिवार दोपहर लगभग 1:00 बजे, रानीबोदली से कत्तूर की ओर जाने वाले एक कच्चे रास्ते पर टीम ने नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए लगभग 20 किलोग्राम वजनी एक आईईडी का पता लगा।