
14 बंद स्कूल दोबारा शुरू (Photo source- Patrika)
CG News: नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शिक्षा की दिशा में ऐतिहासिक पहल करते हुए गुरुवार को उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने 14 बंद पड़े स्कूलों को फिर से शुरू किया और 2 नए स्कूलों का शुभारंभ किया। इस कदम से एड़समेटा, तोड़का, सावनार, कोरचोली, नेंड्रा, इतावर, करका और भट्टीगुड़ा जैसे दूरस्थ इलाकों में शिक्षा की रोशनी फिर से फैलेगी।
अब इन 16 स्कूलों से हजारों बच्चों को पढ़ाई का अवसर मिलेगा। जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के तहत उपमुख्यमंत्री ने बच्चों का तिलक कर स्वागत किया और उन्हें पढ़ाई, खेल और संस्कार में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ‘‘दक्ष बीजापुर’’ अभियान के अंतर्गत कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को 5-5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। साथ ही उत्कृष्ट शिक्षकों, संस्थाओं और बोर्ड टॉपर्स को सम्मानित किया गया। ‘‘वेंडे स्कूल दायकाल’’ योजना के तहत स्कूल छोड़ चुके बच्चों को ‘वेलकम किट’ देकर फिर से स्कूल से जोड़ा गया।
विजय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बीजापुर में हो रहा परिवर्तन संघर्ष और समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे भय का माहौल तोड़कर हर गांव में शिक्षा की अलख जगाएं।
नक्सली हिंसा की निंदा करते हुए उन्होंने हाल ही में एक छात्र की हत्या को अमानवीय बताया और एक जवान की संवेदनशीलता का उदाहरण देते हुए कहा कि भालू के हमले में भी गोली नहीं चलाना हमारे सुरक्षाबलों की मानवता और अनुशासन को दर्शाता है।
कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग बीजापुर की सकारात्मक छवि को सामने लाने में करें। उन्होंने विषम परिस्थितियों में कार्य कर रहे शिक्षकों और शिक्षा मित्रों का मंच से विशेष अभिनंदन किया और उपस्थित जनसमूह से तालियों के माध्यम से उन्हें समान देने का आग्रह किया।
CG News: इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष जानकी कोरसा, उपाध्यक्ष पेरे पुलैया, नगरपालिका अध्यक्ष गीता सोम पुजारी, पंचायत सचिव भीम सिंह, बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी., डीआईजी कमलोचन कश्यप, कलेक्टर संबित मिश्रा, एसपी डॉ. जितेन्द्र यादव, सीईओ हेमंत नंदनवार, डीएफओ रंगानाथा रामकृष्णा वाय समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Updated on:
04 Jul 2025 01:05 pm
Published on:
04 Jul 2025 01:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
