25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: धीमी गति से हो रहा हाई लेवल पुल का काम, भड़के डिप्टी सीएम, बोले- देरी बर्दाश्त नहीं

CG News: बीजापुर जिले में बन रहा यह पुल इसलिए भी खास है क्योंकि इसके बन जाने से उन गांव के लोगों को फायदा होगा जहां पिछले डेढ़ साल में फोर्स को बड़ी सफलता मिली है।

less than 1 minute read
Google source verification
डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा (Photo source- Patrika)

डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा (Photo source- Patrika)

CG News: राज्य के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा गुरुवार को बीजापुर जिले के प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने भैरमगढ़ ब्लॉक के फुंडरी में इंद्रावती नदी पर बन रहे हाई लेवल पुल का जायजा लिया। यहां निर्माण कार्य में देरी मिलने पर उन्होंने जिम्मेदारों से कहा कि इस काम को प्राथमिकता समझें।

CG News: लाखों लोगों के जीवन में आएगा परिवर्तन

उन्होंने कहा कि काम में विलंब अब किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पुल बीजापुर और नारायणपुर जिले के बीच आवागमन का एक महत्वपूर्ण संपर्क बिंदु बनेगा और इसके पूरे होने से क्षेत्र के लाखों लोगों के जीवन में परिवर्तन आएगा।

यह भी पढ़ें: सरगुजा में भारी बारिश के बाद माननदी उफान पर, पुल से 3 फिट ऊपर बह रहा पानी, देखें Video

उन्होंने पुल निर्माण को जनसेवा से जुड़ी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर इसे एक निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करें। इस पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, पर अभी दो पिलर का काम बाकी है।

जहां फोर्स को सफलता, उन गांवों को जोड़ेगा पुल

CG News: बीजापुर जिले में बन रहा यह पुल इसलिए भी खास है क्योंकि इसके बन जाने से उन गांव के लोगों को फायदा होगा जहां पिछले डेढ़ साल में फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर के बांगोली, बैल, ताकिलोड़, मर्रामेटा, इतामपारा सहित नारायणपुर के गांव डुंगा, थुलथुली, रेकावाया, पिडिय़ाकोट के लगभग 13 हजार से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।