
डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा (Photo source- Patrika)
CG News: राज्य के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा गुरुवार को बीजापुर जिले के प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने भैरमगढ़ ब्लॉक के फुंडरी में इंद्रावती नदी पर बन रहे हाई लेवल पुल का जायजा लिया। यहां निर्माण कार्य में देरी मिलने पर उन्होंने जिम्मेदारों से कहा कि इस काम को प्राथमिकता समझें।
उन्होंने कहा कि काम में विलंब अब किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पुल बीजापुर और नारायणपुर जिले के बीच आवागमन का एक महत्वपूर्ण संपर्क बिंदु बनेगा और इसके पूरे होने से क्षेत्र के लाखों लोगों के जीवन में परिवर्तन आएगा।
उन्होंने पुल निर्माण को जनसेवा से जुड़ी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर इसे एक निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करें। इस पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, पर अभी दो पिलर का काम बाकी है।
CG News: बीजापुर जिले में बन रहा यह पुल इसलिए भी खास है क्योंकि इसके बन जाने से उन गांव के लोगों को फायदा होगा जहां पिछले डेढ़ साल में फोर्स को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर के बांगोली, बैल, ताकिलोड़, मर्रामेटा, इतामपारा सहित नारायणपुर के गांव डुंगा, थुलथुली, रेकावाया, पिडिय़ाकोट के लगभग 13 हजार से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।
Updated on:
04 Jul 2025 10:24 am
Published on:
04 Jul 2025 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
