
CG Naxal News
CG Naxal News: पुलिस ने रविवार को बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके के बन्देपारा के जंगल में मुठभेड़ के दौरान पांच वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। फिलहाल इनकी शिनाख्त की जा रही है। मारे गए नक्सलियों के शव के पास ही आटोमेटिक वेपन सहित अन्य विस्फोटक मिले हैं। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो महिला नक्सली को भी मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बल की टीम नेशनल पार्क एरिया में सर्चिंग पर निकली थी।
सर्चिंग के दौरान रविवार की सुबह बंदेपारा-कोरंजेड़ के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबल ने भी पोजीशन लेकर गोलीबारी शुरु कर दी। शाम 3 से 4 बजे दोनों ओर से रुक रुक कर गोलीबारी होती रही। फायरिंग रुकने के बाद सर्चिंग में पुलिस ने 2 महिला सहित 5 शव बरामद किए। शवों के पास ही एसएलआर, 12 बोर, 2 सिंगल शॉट, बैरल ग्रेनेड लांचर व भरमार बरामद हुआ है। मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई हैं।
पुलिस अधीक्षक भोपालपट्टनम जितेंद्र यादव ने कहा रविवार की सुबह से लेकर शाम 4 बजे तक रुक रुककर मुठभेड़ जारी रही। मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है। इनमें बड़े लीडर भी हो सकते हैं। वहां सर्चिंग की जा रही है।
Published on:
13 Jan 2025 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
