
नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या, शव पर छोड़ा धमकी भरा पत्र
BJP Leader Murder In Bijapur : बीजापुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने हैरान कर देने वाली घटना को अंजाम दिया हैं। बुधवार जिले के इलमीडी इलाके में नक्सलियों ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और पूर्व सरपंच काका अर्जुन की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक काका अर्जुन भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला मंत्री थे।
नक्सलियों ने हत्या कर शव को बीच सड़क में छोड़ दिया। साथ ही शव के ऊपर नक्सलियों ने हस्तलिखित पर्चा भी छोड़ा हैं, जिसमें चेतावनी दी है कि भाजपा का प्रचार करने वालों का यही हश्र होगा। मिली जानकारी के मुताबिक काका अर्जुन को नक्सलियों ने सेमलडोडी में बुलाया था। जहां वह पत्नी के साथ मोटरसाइकिल में जा रहा था। तभी कासाराम पारा-मुंजाल कांकेर मार्ग पर नक्सलियों ने उन्हें रोका और फिर धारदार हथियार से हत्या कर दी।
नक्सलियों ने BJP को छोड़ने कहा गया था
BJP Leader Murder In CG : नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी ने काका अर्जुन समेत अन्य लोगों को बीजेपी में काम नही करने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद काका अर्जुन बीजेपी में स्थिर रूप से बने हुए थे। जिसके चलते नक्सलियों ने काका अर्जुन को मौत के घाट उतार दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही इलमिडी थाना की टीम पहुंची व शव को बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा दिया। वहीं परिवार में शोक का माहौल हैं व अंदरूनी इलाकों में काम कर रहे BJP नेताओं में डर का माहौल बना हुआ हैं।
टारगेट कीलिंग का हैं मामला - BJP
BJP Leader Murder: अब तक इस साल नक्सलियों ने 6 BJP नेताओं की हत्या कर दी हैं, जिसमें बीजापुर जिले में 2, नारायणपुर में 2, दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में 1-1 हत्या हुई हैं। इस खौफनाक वारदात के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमा गई हैं। पूर्व CM रमन सिंह ने ट्वीट कर इस घटना पर दु:ख जताते हुए राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजापुर में फिर बीजेपी नेता की नृशंस हत्या कर नक्सलियों ने अपनी कायरता दिखाई हैं।
वहीं BJP प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में इस साल कांग्रेस बीजेपी के नेताओं की टारगेट किलिंग करवा रही हैं।
यह भी पढ़े: रायपुर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत सीनियर नेताओं ने किया स्वागत
Published on:
22 Jun 2023 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
