9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : नक्सलियों ने की भाजपा नेता की हत्या, लोकसभा चुनाव से पहले किया कत्ल… ग्रामीण की वेशभूषा मेें पहुंचे नक्सली

Naxal's Killed BJP Politicians : विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सल प्रभावित जिलों में अलग-अलग जगहों पर भाजपा नेताओं की नक्सलियों ने हत्या की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
naxals_killed_bjp_leader.jpg

Naxal's Killed BJP Politicians : विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सल प्रभावित जिलों में अलग-अलग जगहों पर भाजपा नेताओं की नक्सलियों ने हत्या की थी। अब एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने भाजपा नेताओं को अपना टारगेट बनाना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें : Breaking : स्कूल की छात्रा ने बच्चे को दिया जन्म, छात्रावास में रहकर नाबालिग युवती बनी मां... बलात्कार का केस दर्ज

ग्रामीणों की वेशभूषा में पहुंचे हमलावर

Naxal Attack : शुक्रवार रात करीब 8 बजे बीजापुर जिले के तोयनार में शादी समारोह में गए जनपद सदस्य भाजपा नेता कटला तिरुपति पर नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने जानलेवा हमला कर दिया। (naxals killed bjp leader) ग्रामीणों की वेशभूषा में आए नक्सलियों ने जनपद सदस्य और सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।

Naxal's Attack In Bijapur : जिला अस्पताल पहुंचने तक उनकी मौत हो गई। तोयनर निवासी कटला तिरुपति फिलहाल बीजापुर मुख्यालय में रह रहे थे। (naxal attack) तिरुपति मूलत: तोयनार के निवासी है, कई वर्षों से वो बीजापुर मुख्यालय में रहते है। तोयनार में पिछले 18-20 वर्ष से राशन दुकान चला रहे थे।

Bijapur Naxal Attack : कटला तिरुपति एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वहां पर कुछ अज्ञात लोगों नें उन पर हमला किया,जिसमे वे घायल हो गए थे। (bijapur naxal attack) अस्पताल लाते समय उनकी मृत्यु हो गई | इस घटना को नक्सल एंगल से पुलिस जांच कर रही है।

- जितेंद्र यादव, एसपी, बीजापुर