
योगी राज में भी पलायन को मजबूर परिवार, घर के बाहर लिखा ‘यह मकान बिकाऊ है’, कहा-यूपी पुलिस से उठा विश्वास
बिजनौर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर पलायम का मामला सामने आया है। जहां एक घर के लोगों ने गांव छोड़कर जाने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए घरवालों ने मकान के बाहर या मकान बिकाऊ है का बोर्ड भी लगा दिया है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद गांव में सनसनी मची हुई है। गांव के सभी लोग हैरान है।
ये भी पढ़ें : रात के अंधेरे में गया था दवाई लेने, लेकिन नहीं लौटा वापस घर, घर में एक साल पहले भी हुई थी एक बेेटे की मौत
दरअसल हाल ही में बिजनौर के बिजनौर जनपद के थाना स्योहारा के ग्राम राना नगला गांव में रमेश नामक व्यक्ति की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद परिजनों ने मेरठ में बंद आदित्य नाम के बदमाश पर हत्या का आरोप लगाया था। मृतक रमेश की पत्नी का कहना है कि 11 महीने पहले उनके देवर मुकेश की हत्या भी आदित्य गैंगे के लोगों ने कर दी। एक साल में घर के दो लोगों की मौत से परिवार दहल गया है।
परिजनों का कहान है कि उनका पुलिस और सरकार पर से भरोसा उठ चुका है। पुलिस से मुकेश की मौत की बाद ही शिकायत की गई थी लेकिन फिर भी अब रमेश की भी हत्या कर दी गई। बुधवार को रमेश की अंत्येष्टि की गई और राकेश के 20 वर्षिय पुत्र सुमित को पगड़ी पहनाई गई। सुमित ने ये भी बताया कि सुरक्षा के लिए कुछ दिन पहले ही असलहा के लिए लाइसेंस की मांग की थी। लेकिन पुलिस केवल आश्वासन देती रही। इस घटना के बाद परिवार के सभी लोग काफी खौफ में है और इसलिए गांव छोड़कर अब जाने का मन बना लिया है।
आपको बता दें कि 2015 में आदित्य नाम का बदमाश मुरादाबाद जेल से भाग कर राना नगला गांव में आकर छुप गया था। लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया था। तभी से आदित्य गैंग के लोगों को शक था की उसकी मुखबरी इसी परिवार ने की है और इन्हें परेशान करने लगा। लेकिन कुछ महीने पहले उसने मुकेश की गोली मारकर हत्या कर दी और इसी कड़ी में रात उसके बड़े भाई को गोलीमार कर हत्या कर दी गई।
वहीं मामले की जानकारी के बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हालाकि पुलिस ने गांव से पलायन करने की बात को मामने से इनकार कर दिया और कहा कि पीड़ितों से इस मामले पर बात करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
Updated on:
04 Oct 2018 01:50 pm
Published on:
04 Oct 2018 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
