scriptघर में अकेली थी महिला और उसकी बेटी, अचानक चार बदमाश घर में घुसे एक के चेहरे पर था नकाब और इस दी वारदात को अंजाम | Women held hostage and lakh rs robbed in broad daylight | Patrika News

घर में अकेली थी महिला और उसकी बेटी, अचानक चार बदमाश घर में घुसे एक के चेहरे पर था नकाब और इस दी वारदात को अंजाम

locationमुजफ्फरनगरPublished: Sep 29, 2018 01:23:16 pm

Submitted by:

Ashutosh Pathak

घर में थी महिला और युवती, दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने तमंचे के बल पर घर में लूट की

Muzaffarnagar

घर में अकेली थी महिला और उसकी बेटी, अचानक चार बदमाश घर में घुसे एक के चेहरे पर था नकाब और इस दी वारदात को अंजाम

मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रेदश में एक बार फिर बदमाशों के हौसले बुलंद हो चले हैं कि उन्हें अब पुलिस का भी खौफ नहीं। इसलिए आए दिन बदमाश दिनदहाड़े किसी भी अपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरनगर से सामने आया है जहां कुछ बदमाश दिन के उजाले में बेखौफ कर एक घर में जबरदस्ती घुस जाते हैं और घर में मौजूद महिला को तमंचा की नोक पर रख कर लाखों की लूट पाट को अंजाम दिया। हैरानी की बात ये है कि जिस वक्त जिले में देश के गृहमंत्री मौजूद थे उसी समय जिले में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें : खौफनाक, इस शहर में अंधेरी रातों में, सूनसान सड़कों पर घूम रहे हैं नकाबपोश, जो गाड़ी को देखते ही कर देते हैं पल भर में…

घटना थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है जहां गांव मुस्तफाबाद में दिनदहाड़े एक बैटरी व्यवसाई नौशाद सिद्दीकी के घर में चार बेखौफ बदमाश घुस आए। घटना के दौरान नौशाद अपनी दुकान पर थे और उसके बच्चे स्कूल गए हुए थे। उस वक्त घर में केवल नौशाद की पत्नी व एक बेटी मौजूद थी। महिलाओं के शोर मचाने पर बदमाशों ने तमंचे के बल पर घर में रखी लाखों की नकदी व ज्वैलरी लूट कर फरार हो गए। बदमाशों के फरार होने के बाद पुलिस को सूचना दी। घर में घुसकर लूट की घटना को सुनते ही आनन-फानन में पुलिस के साथ साथ एसएसपी सुधीर कुमार सिंह सीओ नई मंडी योगेंद्र सिंह जी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और पीड़ित परिजनों से मामले की जानकारी ली।
ये भी पढ़ें : भाजपा विधायक संगीत सोम के घर पर ग्रेनेड आैर फायरिंग से हमले की इन गुत्थियाें को सुलझाने में पुलिस अफसरों को आ रहे पसीने

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि चार बदमाश घुस आए जिसमें एक बदमाश के चेहरे पर नकाब था। उन्होंने बताया कि घर में लगभग 10 लांख की नकदी व कीमती ज्वैलरी थी जिन्हें बदमाश लूट कर ले गए। पीड़ित परिवार ने घटना के बारे में थाने में लिखित तहरीर दे दी है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर कार्रवाई की बात कह रही है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि ऐसे में जब जनपद में केंद्रीय गृह मंत्री मौजूद हो और एक व्यापारी के घर में लाखों की चोरी की घटना पुलिस के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो