
UP Crime: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शनिवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 31 साल के जवान ने अपने एक साल के बेटे के साथ नहर में छलांग लगा दी। कुछ ही दिन पहले उसकी पत्नी भी उसी नहर में कूद गई थी।
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि लगभग पांच सालों से शादीशुदा इस जोड़े के बीच वैवाहिक विवाद चल रहा था। अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल फिलहाल तीनों शवों की तलाश कर रहे हैं।
कोतवाली सिटी SHO धर्मेंद्र सोलंकी के मुताबिक नजीबाबाद के वेद विहार कॉलोनी निवासी राहुल नाम के जवान ने अपने बेटे को गोद में लिए गंगा बैराज के गेट नंबर 17 से नहर में छलांग लगा दी। उनकी पत्नी, 29 साल की मनीषा ठाकुर ने भी 19 अगस्त को उसी जगह पानी में छलांग लगा दी थी। उनका शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। शनिवार को राहुल नजीबाबाद से टैक्सी से आया। इसके बाद वह अपनी पत्नी के मामले की जानकारी लेने पुलिस स्टेशन गया और कुछ ही देर बाद नहर में कूद गया।
पुलिस अधिकारियों की माने तो 7 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में एक अग्रिम चौकी पर 25 साल के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर जान ले ली। जिसकी पहचान पश्चिम बंगाल के मूल निवासी कांस्टेबल के रूप में हुई है। मामले को लेकर अधिकारियों ने कहा, " जवान रामगढ़ सेक्टर में सीमा चौकी मल्लूचक में संतरी की ड्यूटी पर था।" जवान के शव को रामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए भेज गया।
Published on:
24 Aug 2025 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
