7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पुलिस की नाक के नीचे हाईकोर्ट के आदेश की उड़ाई जा रही थीं धज्जियां, हुई यह कार्रवाई तो मच गया हड़कंप

इलाहाबाद हाईकोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी लगातार यहां यह अवैध काम चल रहा है जिसकी पुलिस को भनक तक नहीं है।

2 min read
Google source verification
Allahabad highcourt

बिजनौर। यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अवैध खनन को रोकने के आदेश दिये थे। लेकिन इसके बावजूद भी जनपद बिजनौर के चांद्पुर क्षेत्र में बदस्तूर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-चैत्र नवरात्र: घर में करेंगे यह काम तो बरसेगी कृपा, इन राशियों के लोगों की खुलेगी किस्मत

चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मिठनपुर में कुछ लोगों द्वारा लगातार मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। साथ ही इस अवैध खनन को लेकर प्रशासन गहरी नींद सोया है। इस क्षेत्र में काफी दिनों से प्रशासन की नाक के नीचे बड़ी मात्रा में अवैध खनन हो रहा है। गजब की बात है तो यह है कि थाने से कुछ ही दूरी पर चल रहे इस खनन की जानकारी जिला प्रशासन को भी नहीं है।

यह भी पढ़ें-जीत की खुशी में योगी के बदले सपा नेताआें ने कर दिया एेसा काम,मचा बवाल,अब पुलिस ने कर दी इतनी बड़ी कार्रवार्इ

मौके पर जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी का खनन किया जा रहा है। मौके से मिट्टी के खनन को ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली द्वारा दिन और रात दोनों समय पर निकाला जा रहा है। खनन कर रहे मजदूर लोगों से जब पता किया गया कि यह खनन किसके द्वारा किया जा रहा है तो पता चला कि ठेकेदार जयपाल सिंह द्वारा मिट्टी का खनन कराया जा रहा है। उधर ठेकेदार जयपाल सिंह से इस खनन को लेकर बात की गई तो उन्होंने इस खनन को सही बताते हुए कहा कि उनके पास इस खनन को लेकर खनन विभाग से आदेश की कॉपी है।

पत्रिका टीवी देखेने के लिए क्लिक करें

इस मामले को लेकर जब चांदपुर उपजिलाधिकारी से सम्पर्क करने की कोशिश की गयी तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। उनकी जगह तहसीलदार नवनीत गोयल से जब बात की गयी तो उन्होंने किसी भी तरह के खनन की जानकारी होने से इनकार कर दिया। इस दौरान रात पुलिस ने इस अवैध खनन को लेकर तीन ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ कर थाने में खड़ा कर दिया। बहरहाल इस खनन को लेकर भले ही खनन कागजातों पर खनन करने की बात कह रहा हो, लेकिन इस खनन को लेकर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से साबित होता है कि ये खनन अवैध तरीके से किया जा रहा था।