
खेत मे मिले इस खूंखार जानवर के 3 शावक, लोगों में दहशत, देखें वीडियो-
बिजनौर. जिले के सत्तू नंगली गांव में एक गन्ने के खेत में गुलदार के तीन शावक मिलने से ग्रामीण खौफजदा हैं। उन्होंने वन विभाग से ग्रामीणों को सुरक्षा देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार के शावकों वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है, इससे गुलदार खूंखार बनकर उन पर हमला कर सकता है। इसलिए एेसे में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी वन विभाग की बनती है।
जानकारी के अनुसार, गांव सत्तू नंगली निवासी किसान अशोक कुमार अपने गन्ने के खेत में परिवार के साथ गन्ना काट रहे थे। इसी बीच उन्हें खेत में एक किनारे पर गुलदार अपने तीन शावकों के साथ दिखाई दिया। यह देखते ही खौफजदा किसान ने शोर मचा दिया। शोर सुनते ही अन्य खेतों पर काम कर रहे किसान भी बाहर निकल आए आैर शोर मचा दिया। साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को भी दी। शोर सुनते ही गुलदार तो वहां से चला गया, लेकिन शावक खेत में ही रह गए।
इसी बीच सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के तीनों शावकों को अपने कब्जे में ले लिया और उच्च अधिकारियों को सूचित किया। वन रेंजर राजीव त्यागी ने बताया जा रहा है कि तीनों शावकों को कानपुर स्थित चिड़ियाघर में भेजा जाएगा। वहीं इसके बाद से ही गांव वाले खौफजदा हैं। उनको डर सता रहा है कि कहीं गुलदार इससे खूंखार न हो जाए और उन पर हमला न कर दे। ग्रामीणों ने वन विभाग से अपनी सुरक्षा की मांग की है।
UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
Published on:
08 May 2019 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
