
बिजनौर. धामपुर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने ससुरालियों पर दहेज की मांग को लेकर गला घोटकर हत्या का आरोप लगाया है। इस घटना को लेकर लड़की पक्ष के लोगों ने पुलिस को ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि नवविवाहिता की मौत के बाद ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।
मृतका के पिता श्याम कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी प्रीति की शादी एक साल पहले धामपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बड़वान निवासी सचिन कुमार के साथ बड़ी धूमधाम से की थी। उनका आरोप है कि ससुरालिये लगातार दहेज में बुलेट व रुपए की मांग करते थे। इसको लेकर लड़की के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी। उन्होंने बेटी की खुशी के लिए ससुराल पक्ष के लोगों को बुलेट के रुपये भी दिए थे।
श्याम कुमार ने बताया कि बुधवार को फोन आया कि तुम्हारी बेटी की हालत गंभीर है और वह एक निजी अस्पताल में भर्ती है। जब वे अस्पताल पहुंचे तो वहां पर प्रीति की मौत हो चुकी थी। उसके गले पर निशान था। इसको लेकर मृतका के घरवालों ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। धामपुर सीओ सिटी महावीर सिंह राजावत ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
13 Feb 2020 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनोर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
